SBI ने मनाया 70वां बैंक दिवस, चंडीगढ़ में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 1 जुलाई 2025:
भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी प्लेटिनम जुबली — 70 वर्षों की शानदार यात्रा — के उपलक्ष्य में बैंक दिवस भव्य रूप से मनाया। इस विशेष अवसर पर स्थानीय प्रधान कार्यालय, चंडीगढ़ द्वारा एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन टैगोर थिएटर, सेक्टर-18 में किया गया, जिसमें स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों, ग्राहकों, बैंक कर्मचारियों और उनके परिवारों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कृष्ण शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक, एसबीआई चंडीगढ़ सर्कल ने शिरकत की और आयोजन की गरिमा को बढ़ाया।
शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि,“एसबीआई आज 52 करोड़ भारतीयों का भरोसा है और भारत के आर्थिक विकास की रीढ़ बना हुआ है। यह बैंक केवल एक वित्तीय संस्था नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की एक मजबूत नींव है।”
उन्होंने कहा कि बदलते भारत के साथ कदम मिलाकर एसबीआई को सभी वर्गों के लिए ‘पसंदीदा बैंक’ बनाने की प्रतिबद्धता के साथ काम जारी रहेगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम बना मुख्य आकर्षण
इस समारोह में देश के विभिन्न राज्यों से आए स्टाफ सदस्यों ने लोकनृत्य, गज़ल, गीत, कविता पाठ और अन्य पारंपरिक प्रस्तुतियों के माध्यम से भारतीय संस्कृति की विविधता को खूबसूरती से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में ऊर्जा, उत्साह और सांस्कृतिक समरसता का बेहतरीन संगम देखने को मिला।
शर्मा ने प्रतिभागियों और आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा,“यह आयोजन एसबीआई की कर्मचारी-उन्मुख कार्यसंस्कृति और समर्पण को दर्शाता है। सभी कर्मचारी जिस तरह से अपने दायित्वों के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रतिभाओं में भी आगे हैं, वह प्रशंसनीय है।” 70वें बैंक दिवस पर एसबीआई ने यह साबित कर दिया कि वह न केवल देश की आर्थिक प्रगति में अग्रणी है, बल्कि समाज, संस्कृति और सेवा मूल्यों के प्रति भी उतनी ही प्रतिबद्धता रखता है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →