PLANE CRASH ACCIDENT: विजय रूपाणी का DNA मैच, यहां होगा अंतिम संस्कार
अहमदाबाद, 15 जून, 2025ः अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाले गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का DNA मैच हो गया है। जल्द ही उनका शव परिवार को सौंपा जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजकोट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस हादसे में मृतकों का आंकड़ा 275 पहुंच गया है। इनमें से 31DNA मैच हुए हैं, जिनमें से 20 शव परिजन को सौंपे गए हैं। उनके डेथ सर्टिफिकेट भी उपलब्ध कराए गए।
एम्बुलेंस के जरिए सिक्योरिटी के साथ शवों को उनके गृहनगर पहुंचाया जा रहा है। इसके लिए 230 टीमें बनाई गई हैं, जो मृतकों के परिजनों के सीधे संपर्क में हैं। 192 एम्बुलेंस और वाहन स्टैंडबाय पर हैं। हादसे में जान गंवाने वाले विदेशी नागरिकों में से 11 के परिजन आज अहमदाबाद पहुंच सकते हैं। शवों को रखने के लिए 170 ताबूत बनाने का ऑर्डर दिया गया है। इनमें से करीब 100 ताबूत वडोदरा से अहमदाबाद लाए गए हैं। बाकी के ताबूत बनाने का काम जारी है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →