मथुरा में एक साथ 6 मकान ढहेः 3 की मौत: 12 लोग मलबे में दबे
मथुराः मथुरा के गोविंद नगर इलाके में 6 मकानों के धराशाही होने के मामले में अबतक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। 4 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है। 10-12 लोगों के अभी भी दबे होने की खबर है।सूचना मिलने पर पुलिस, नगर निगम, प्रशासन और दमकल की टीम मौके पर पहुंची हैं। रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।
सभी 6 मकान जो ढहे हैं, वो मिट्टी के टीले पर बने हुए थे। लोगों ने बताया कि यहां बाड़े (खुली भूमि) में JCB से खुदाई चल रही थी। तभी अचानक मिट्टी धसकी और एक के बाद एक सभी मकान मलबे में तब्दील हो गए।
लोगों ने बताया कि जब हादसा हुआ तो ऐसा लगा कि भूकंप आ गया हो। लोगों को भागने तक का मौका नहीं मिला। बता दें कि घटना स्थल पर राहत-बचाव कार्य करवाया जा रहा है। फायर सर्विसेज की यूनिट यहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही हैं। NDRF और SDRF की टीमें मौके पर पहुंच रही हैं। मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →