Bathinda में RSS महासचिव दत्तात्रेय होसबालेका युवाओं को संदेश, बोले- 'विदेश भागने की बजाय देश में दिखाएं प्रतिभा'
Babushahi Bureau
बठिंडा, 27 नवंबर, 2025 : सप्तसिन्धु फोरम (Saptasindhu Forum) ने गुरुवार को बठिंडा (Bathinda) स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स (AIIMS) के सभागार में एक विशेष 'युवा संवाद' कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के महासचिव (General Secretary) दत्तात्रेय होसबाले (Dattatreya Hosabale) शामिल हुए। उन्होंने पंजाब भर से आए उद्यमियों (Entrepreneurs), खोजकर्ताओं (Researchers) और समाज सेवियों के साथ सीधा संवाद किया और उन्हें भारत के गौरवशाली इतिहास से प्रेरणा लेते हुए समाज निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।
"गुलामी की मानसिकता से निकलें बाहर"
दत्तात्रेय होसबाले ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए युवाओं को एक महत्वपूर्ण संदेश दिया। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी मातृभाषा पर गर्व करना चाहिए और उपनिवेशवाद की मानसिकता (Colonial Mindset) से मुक्त होना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रतिभाशाली युवाओं को विदेश पलायन करने की बजाय भारत में रहकर ही अपनी प्रतिभा का उपयोग करना चाहिए। अगर युवा शक्ति चुनौतियों का समाधान करने में योगदान दे, तो कुछ ही वर्षों में उन्नत भारत का सपना साकार हो सकता है।
Start-ups को मिलेगी मदद
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में होमलैंड ग्रुप (Homeland Group) के सीएमडी (CMD) उमंग जिंदल और विशेष अतिथि के रूप में ए बी कोटस्पिन (A B Cotspin) के एमडी दीपक गर्ग मौजूद रहे। उमंग जिंदल ने युवा उद्यमियों का उत्साह बढ़ाते हुए घोषणा की कि उनका समूह बेहतरीन स्टार्ट-अप्स (Start-ups) को हर संभव सहायता प्रदान करेगा। वहीं, सप्तसिन्धु फोरम के संस्थापक डॉ. विरेन्द्र गर्ग ने बठिंडा की ऐतिहासिक धरती को नमन करते हुए श्रोताओं को फोरम के इतिहास और परंपरा से रूबरू कराया।
युवाओं ने पूछे सवाल
इस दौरान एक प्रश्नोत्तर सत्र (Q&A Session) भी हुआ, जिसमें युवाओं ने अलग-अलग विषयों पर सवाल पूछे और सुझाव दिए, जिनका दत्तात्रेय होसबाले ने जवाब दिया। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. शिल्पा गर्ग और मनतेश्वर सिंह ने किया, जबकि अंत में श्रीमती मिली गर्ग ने धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया। प्रतिभागियों ने इस सार्थक चर्चा के लिए आयोजकों का आभार जताया।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →