Delhi-NCR AQI : क्या आज सुधरी दिल्ली की हवा? देखें अपने इलाके का हाल
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 5 दिसंबर, 2025 : दिल्ली-एनसीआर के निवासियों के लिए शुक्रवार की सुबह दोहरी मुसीबत लेकर आई है। एक तरफ राजधानी घने कोहरे और स्मॉग की चादर में लिपटी हुई है, तो दूसरी तरफ प्रदूषण के स्तर ने लोगों का सांस लेना मुश्किल कर दिया है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 350 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' (Very Poor) श्रेणी में आता है। इसके साथ ही, मौसम विभाग (IMD) ने ठंड और शीतलहर (Cold Wave) को लेकर 'येलो अलर्ट' (Yellow Alert) भी जारी कर दिया है।
आरके पुरम और बवाना में सबसे ज्यादा 'जहर'
राजधानी के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर बनी हुई है। आंकड़ों पर नजर डालें तो आरके पुरम (RK Puram) में स्थिति सबसे ज्यादा खराब है, जहां एक्यूआई 374 दर्ज किया गया। इसके अलावा बवाना (Bawana) में 373, रोहिणी (Rohini) में 363 और मुंडका (Mundka) में 356 एक्यूआई रहा, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है।
आनंद विहार (Anand Vihar) और चांदनी चौक (Chandni Chowk) जैसे व्यस्त इलाकों में भी सांसों पर संकट बरकरार है।
NCR के शहरों का क्या है हाल?
दिल्ली से सटे इलाकों की बात करें तो गाजियाबाद (Ghaziabad) के वसुंधरा में एक्यूआई 300 और गुरुग्राम (Gurugram) के सेक्टर-51 में 305 रहा। नोएडा (Noida) सेक्टर-62 में 286 एक्यूआई दर्ज किया गया।
राहत की बात यह है कि फरीदाबाद (Faridabad) के सेक्टर-30 में एक्यूआई 187 रहा, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है।
ठंड ने भी दिखाए तेवर, पारा लुढ़का
प्रदूषण के साथ-साथ ठंड ने भी दिल्लीवासियों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, राजधानी में तापमान लगातार गिर रहा है। न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.9 डिग्री कम है।
शुक्रवार को शीतलहर चलने का अनुमान है, जिसके चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है। सुबह के समय उत्तर-पश्चिम दिशा से चलने वाली हवाओं की गति 10 किमी प्रति घंटा रह सकती है। विशेषज्ञों ने बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों को घर के अंदर रहने की सलाह दी है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →