Putin पहुंचे Rashtrapati Bhavan, हुआ शानदार स्वागत! महात्मा गांधी को भी दी श्रद्धांजलि
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 5 दिसंबर, 2025 : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के भारत दौरे के दूसरे दिन की शुरुआत बेहद भव्य और ऐतिहासिक अंदाज में हुई है। शुक्रवार सुबह राष्ट्रपति भवन पहुंचने पर उनका 21 तोपों की सलामी के साथ जोरदार स्वागत किया गया और उन्हें 'गार्ड ऑफ ऑनर' (Guard of Honour) दिया गया। इस औपचारिक स्वागत के बाद पुतिन सीधे राजघाट पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की समाधि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
अब वह हैदराबाद हाउस (Hyderabad House) पहुंच चुके हैं, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ उनकी अहम द्विपक्षीय बातचीत शुरू हो गई है।
25 से ज्यादा समझौतों पर लग सकती है मुहर
हैदराबाद हाउस में दोनों दिग्गज नेता 23वीं भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन (India-Russia Annual Summit) में हिस्सा ले रहे हैं। इस हाई-प्रोफाइल बैठक पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हैं, क्योंकि माना जा रहा है कि आज दोनों देशों के बीच रक्षा, व्यापार और ऊर्जा समेत विभिन्न क्षेत्रों में 25 से ज्यादा महत्वपूर्ण समझौतों (Agreements) पर हस्ताक्षर हो सकते हैं। यह शिखर वार्ता दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी को एक नई दिशा देने वाली साबित होगी।
उद्योगपतियों से भी मिलेंगे पुतिन
पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के अलावा, रूसी राष्ट्रपति का आज का शेड्यूल काफी व्यस्त है। वह आज भारत के प्रमुख उद्योगपतियों (Industrialists) से भी मुलाकात करेंगे। इस बैठक का उद्देश्य दोनों देशों के बीच निवेश (Investment) और व्यापारिक रिश्तों को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। पुतिन दोनों देशों में व्यापार बढ़ाने की नई संभावनाएं तलाशेंगे, जिससे आर्थिक सहयोग को मजबूती मिल सके।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →