Big Breaking : Loan लेने वालों के लिए खुशखबरी, RBI ने घटाया Repo Rate, पढ़ें...
Babushahi Bureau
मुंबई, 5 दिसंबर, 2025 : करोड़ों कर्जदारों के लिए शुक्रवार का दिन बड़ी राहत लेकर आया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी मौद्रिक नीति (Monetary Policy) का ऐलान करते हुए रेपो रेट (Repo Rate) में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर दी है। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा (Sanjay Malhotra) ने तीन दिवसीय एमपीसी (MPC) बैठक के बाद घोषणा की कि रेपो रेट अब 5.50 फीसदी से घटकर 5.25 फीसदी हो गया है।
बता दे कि यह फैसला रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच चुकी महंगाई और विकास दर को सहारा देने के उद्देश्य से लिया गया है, जिसका सीधा फायदा आम आदमी को सस्ती ईएमआई (EMI) के रूप में मिलेगा।
होम और कार लोन होंगे सस्ते
रेपो रेट कम होने का मतलब है कि बैंकों को अब आरबीआई से सस्ता कर्ज मिलेगा। उम्मीद की जा रही है कि बैंक जल्द ही इस फायदे को अपने ग्राहकों तक पहुंचाएंगे। इससे होम लोन (Home Loan), कार लोन और पर्सनल लोन की ब्याज दरें कम हो जाएंगी।
अगर किसी ने 50 लाख रुपये का होम लोन 8.5% ब्याज पर 20 साल के लिए लिया है, तो 0.25% कटौती के बाद उसकी ईएमआई 43,391 रुपये से घटकर 42,603 रुपये हो जाएगी। यानी हर महीने 788 रुपये और सालाना 9,456 रुपये की बचत होगी।
इस साल चौथी बार घटी दरें
खुदरा महंगाई में लगातार गिरावट को देखते हुए आरबीआई ने इस साल चौथी बार दरों में कटौती की है। फरवरी से अब तक कुल 1.25% की कटौती की जा चुकी है। हालांकि, पिछली दो बैठकों में रेपो रेट को स्थिर रखा गया था।
गवर्नर मल्होत्रा ने बताया कि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत है और दूसरी तिमाही में जीडीपी (GDP) 8.2% की दर से बढ़ी है, जबकि अक्टूबर में खुदरा महंगाई 0.25% के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गई थी, जिसने ब्याज दर घटाने की गुंजाइश बनाई।
हाउसिंग डिमांड को मिलेगा बूस्ट
ब्याज दरें कम होने से रियल एस्टेट सेक्टर (Real Estate Sector) को भी बड़ा बूस्ट मिलने की उम्मीद है। सस्ता कर्ज होने से हाउसिंग डिमांड बढ़ेगी और ज्यादा लोग घर खरीदने के लिए प्रोत्साहित होंगे। आरबीआई का यह कदम बाजार में पैसे का प्रवाह (Money Flow) बढ़ाएगा, जिससे आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →