Punjab Rail Roko : पुलिस ने डाला डेरा तो छत पर चढ़ गए किसान नेता! दी चुनौती', बोले- 'रोक सको तो..'
Babushahi Bureau
बाबा बकाला साहिब/अमृतसर, 5 दिसंबर, 2025 : पंजाब में आज होने वाले 'रेल रोको' आंदोलन को विफल करने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। अमृतसर देहाती पुलिस ने आंदोलन शुरू होने से पहले ही सख्त कार्रवाई करते हुए किसान नेताओं की धरपकड़ शुरू कर दी है।
इसी कड़ी में बाबा बकाला साहिब में किसान संघर्ष कमेटी के सर्कल प्रधान चरण सिंह क्लेर घुमाण (Charan Singh Kaler Ghuman) को आधी रात को उनके ही घर में नजरबंद कर दिया गया है, ताकि वे प्रदर्शन स्थल पर न पहुंच सकें।
खेतों में तैनात हुई पुलिस फोर्स
जानकारी के मुताबिक, अमृतसर देहाती पुलिस ने बीती रात ही चरण सिंह क्लेर घुमाण के घर को चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस की टीमें घर के बाहर खेतों में तैनात हो गईं और नेता को बाहर निकलने से रोक दिया। प्रशासन की कोशिश है कि किसी भी तरह किसान नेताओं को रेल पटरियों तक पहुंचने से रोका जाए।
छत से दी पुलिस को चुनौती
पुलिस की इस कार्रवाई की खबर मिलते ही आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में किसान नेता के घर के बाहर जमा हो गए। अपने घर को पुलिस छावनी में तब्दील देख चरण सिंह क्लेर घुमाण घर की छत पर चढ़ गए।
उन्होंने वहां से पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए ऐलान किया, "चाहे जितनी मर्जी पुलिस फोर्स लगा लो, मैं पुलिस की घेराबंदी तोड़कर अपने साथियों के साथ रेल रोको स्थल पर जरूर पहुंचूंगा।" इस घटनाक्रम के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →