Punjab में आज Rail Roko आंदोलन, 19 जिलों में रेलवे ट्रैक पर धरना देंगे किसान, जानें क्या है मांगे?
Babushahi Bureau
चंडीगढ़/जालंधर, 5 दिसंबर, 2025 : पंजाब में आज (शुक्रवार) रेल यात्रियों के लिए सफर करना मुश्किल भरा साबित हो सकता है। बता दे कि किसान मजदूर मोर्चा (Kisan Mazdoor Morcha - KMM) के आह्वान पर आज दोपहर राज्य भर में ट्रेनों के पहिए थमने वाले हैं। दरअसल अपनी मांगों को लेकर किसान संगठनों ने आज दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक 2 घंटे का सांकेतिक 'रेल रोको' (Rail Roko) आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया है। जिसके चलते आज इस प्रदर्शन का असर राज्य के 19 जिलों में देखने को मिलेगा, जहां किसान 26 स्थानों पर रेलवे ट्रैक जाम करेंगे।
किसान क्यों प्रदर्शन कर रहे
किसान मजदूर मोर्चा (KMM) के संयोजक सरवण पंधेर ने कहा कि हमारी 3 प्रमुख मांगे हैं। इनमें बिजली संशोधन बिल-2025 रद्द करवाना, पंजाब में लगाए जा रहे प्रीपेड बिजली मीटर हटाना और पंजाब सरकार को सरकारी जमीनों को बेचने से रोकना है। पंधेर ने कहा कि यह आंदोलन किसानों-मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए है । इसका मकसद सरकारों को इन मुद्दों पर जनता की आवाज सुनाने के लिए मजबूर करना है।
इन 26 जगहों पर लगेगा 'जाम' (List of Locations)
आंदोलन के चलते निम्नलिखित रेलवे स्टेशनों और रूट्स पर यातायात बाधित रहेगा:
1. अमृतसर (Amritsar): दिल्ली-अमृतसर मुख्य मार्ग पर देवीदासपुरा और मजीठा स्टेशन।
2. लुधियाना (Ludhiana): साहनेवाल रेलवे स्टेशन।
3. जालंधर (Jalandhar): जालंधर कैंट।
4. गुरदासपुर (Gurdaspur): बटाला, गुरदासपुर और डेरा बाबा नानक स्टेशन।
5. पटियाला (Patiala): शंभू और बाड़ा (नाभा)।
6. बठिंडा (Bathinda): रामपुरा रेलवे स्टेशन।
7. फिरोजपुर (Ferozepur): बस्ती टैंका वाली, मल्लांवाला और तलवंडी भाई।
8. अन्य जिले: इसके अलावा पठानकोट (Pathankot), तरनतारन, कपूरथला, होशियारपुर, संगरूर, फाजिल्का, मोगा, मुक्तसर, मलेरकोटला, मानसा, फरीदकोट और रोपड़ के रेलवे स्टेशनों पर भी किसान धरना देंगे।
प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा बढ़ाई गई
किसानों के इस ऐलान को देखते हुए रेलवे पुलिस (GRP) और पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। स्टेशनों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा प्लान करने से पहले ट्रेनों का स्टेटस जरूर चेक कर लें।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →