राजिंदर गुप्ता ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात - पंजाब के बॉर्डर संबंधी मसले पर की विचार चर्चा
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 5 दिसंबर 2025: पंजाब से राज्यसभा सांसद और ट्रेड एण्ड ग्रुप के संस्थापक चेयरमैन राजिंदर गुप्ता ने आज यहां केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार मुलाकात की। राज्यसभा सांसद बनने के बाद उनकी राजनाथ सिंह के साथ यह पहली मुलाकात थी।
.jpg)
राजिंदर गुप्ता के दफ्तर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस मुलाकात के दौरान सीमावर्ती जिलों संबंधी मामलों पर विचार चर्चा हुई। यह भी बताया गया कि राजनाथ सिंह ने कहा कि पंजाब सीमावर्ती राज्य होने के कारण इसका बहुत महत्व है और सेना व बीएसएफ में भी पंजाब का अहम योगदान है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →