IndiGo की 550 उड़ानें रद्द! भारी गड़बड़ियों के बाद Airline ने मांगी माफी, जानें क्या कहा?
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 5 दिसंबर, 2025 : देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) पिछले कई दिनों से गंभीर परिचालन संकट से जूझ रही है, जिसके चलते बीते दिन गुरुवार को भी सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी गईं। भारी अव्यवस्था और यात्रियों को हो रही परेशानी के बीच अब एयरलाइन ने आधिकारिक तौर पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए दिल से माफी मांगी है।
कंपनी ने स्वीकार किया है कि उनके नेटवर्क पर व्यापक व्यवधान हुआ है और वे स्थिति को सामान्य करने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं।
"हुई असुविधा के लिए गहरा खेद है"
इंडिगो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (X) पर एक बयान जारी कर अपनी गलती मानी है। कंपनी ने कहा, "पिछले दो दिनों में इंडिगो के नेटवर्क और संचालन में व्यापक व्यवधान देखा गया है। हम अपने सभी ग्राहकों और उद्योग हितधारकों से दिल से माफी मांगते हैं जो इन घटनाओं से प्रभावित हुए हैं।" एयरलाइन ने कहा कि हमें हुई असुविधा का गहरा अफसोस है।
स्थिति सुधारने में जुटीं एजेंसियां
कंपनी ने बताया कि उनकी टीमें MOCA, DGCA, BCAS, AAI और एयरपोर्ट ऑपरेटरों के सहयोग से देरी के प्रभाव को कम करने और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं।
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर भी इसका बुरा असर पड़ा है, जहां गुरुवार को लगभग 150 उड़ानें प्रभावित रहीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयरलाइन रोजाना करीब 170 से 200 उड़ानें रद्द कर रही है।
यात्रियों को दी यह सलाह
एयरलाइन ने यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी उड़ान का स्टेटस जरूर चेक कर लें। इसके लिए उन्होंने एक लिंक (goindigo.in/check-flight-status.html) भी साझा किया है। इंडिगो ने आश्वासन दिया है कि वे यात्रियों को उनकी फ्लाइट में होने वाले किसी भी बदलाव की जानकारी लगातार देते रहेंगे। गौरतलब है कि इंडिगो रोजाना 2300 से ज्यादा उड़ानें संचालित करती है और हाल ही में इसे 'बेस्ट एयरलाइन' का सम्मान भी मिला था।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →