राइस मिलर्स के लिए बड़ी खबर : सोमवार तक चावलों के लिए खुलेगा पूरा पंजाब
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 5 दिसंबर, 2025 : पंजाब के चावल मिल मालिकों (Rice Millers) के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। 'राइस मिलर्स एसोसिएशन पंजाब' के अध्यक्ष ज्ञान भारद्वाज (Gyan Bhardwaj) ने ऐलान किया है कि एफसीआई (FCI) ने उनकी मांगें मानते हुए भरोसा दिलाया है कि आने वाले सोमवार तक चावल की प्रोसेसिंग (Processing) के लिए पूरा पंजाब खोल दिया जाएगा।
यह महत्वपूर्ण फैसला पंजाब सरकार, डायरेक्टर और एफसीआई के जनरल मैनेजर के साथ हुई एक संयुक्त फोन कॉन्फ्रेंस के बाद लिया गया है, जिसके चलते एसोसिएशन ने अपना प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन वापस ले लिया है।
5 दिसंबर का धरना हुआ रद्द
एसोसिएशन ने एफसीआई अधिकारियों के आश्वासन पर विश्वास जताते हुए शुक्रवार, 5 दिसंबर को एफसीआई पंजाब के दफ्तर के सामने होने वाले विरोध प्रदर्शन को वापस लेने की घोषणा की है। ज्ञान भारद्वाज ने बताया कि बैठक में मिलर्स को भरोसा दिया गया है कि चावल लगाने या प्रोसेसिंग करने में अब उन्हें किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
रिजेक्ट हुए चावलों और स्टोरेज पर बनी बात
बैठक में कई अहम मुद्दों पर सहमति बनी है: रद्द किए गए चावलों के मामले में एक सकारात्मक नतीजा देने का वादा किया गया है। इसके साथ ही एफसीआई ने आश्वासन दिया है कि पूरे पंजाब में चावलों के भंडारण के लिए पर्याप्त जगह बनाई जाएगी और चावल का एक-एक दाना उठाया (Lift) जाएगा।
"वादे से मुकरे तो फिर होगा संघर्ष"
प्रधान ज्ञान भारद्वाज ने इस जीत के लिए पंजाब के सभी मिल मालिकों का धन्यवाद किया जिन्होंने इस संघर्ष में भारी समर्थन दिया। हालांकि, उन्होंने चेतावनी देते हुए स्पष्ट कर दिया है कि अगर एफसीआई अपने वादों से मुकरता है, तो संगठन दोबारा संघर्ष के रास्ते पर जाने से पीछे नहीं हटेगा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →