महाप्रज्ञ स्कूल में ‘संघर्ष-2025’ स्पोर्ट्स डे का भव्य आयोजन
दीपक जैन
जगराओं, 28 नवंबर 2025- जगराओं के महाप्रज्ञ स्कूल में 27 नवंबर, 2025 गुरूवार को वार्षिक खेलकूद समारोह “संघर्ष-2025” का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पवित्र नवकार मंत्र और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। डायरेक्टर श्री विशाल जैन जी, प्रिंसिपल श्रीमती प्रभजीत कौर वर्मा तथा छात्रों द्वारा समारोह का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रजनी ने विद्यार्थियों के साथ मिलकर किया।
मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के आगमन के बाद छात्रों ने मंच के सामने अपनी पोज़िशन ली। डायरेक्टर महोदय द्वारा स्कूल का ध्वज फहराया गया, जिसके बाद सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया गया।
इसके बाद डायरेक्टर महोदय ने खेल दिवस का औपचारिक उद्घाटन किया। रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़कर सबने उत्सव की शुरुआत का उत्साह मनाया। विद्यार्थियों ने ओलंपिक भावना के साथ शपथ भी ली।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल के डायरेक्टर विशाल जैन ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा: “खेल केवल जीत और हार का नाम नहीं है, बल्कि यह अनुशासन, टीमवर्क और आत्म-विश्वास की सीख देता है। बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी आगे आना चाहिए। महाप्रज्ञ स्कूल का लक्ष्य हर बच्चे में छिपी प्रतिभा को पहचानना और उसे आगे बढ़ने का अवसर देना है। आज के ये छोटे खिलाड़ी कल देश का नाम रोशन करेंगे।”
उनके प्रेरक संबोधन पर छात्रों और अभिभावकों ने तालियों से उत्साह प्रकट किया।
स्पोर्ट्स डे के शुभारंभ पर जूनियर को-ऑर्डिनेटर श्रीमती सुरिंदर कौर ने मंच से सभी अभिभावकों, मुख्य अतिथियों और मेहमानों का हार्दिक स्वागत किया।
अपने भावपूर्ण संबोधन में उन्होंने कहा: “हमारे नन्हे-मुन्ने बच्चे पूरे वर्ष मेहनत करते हैं और आज का दिन उनके आत्मविश्वास को मंच देने का दिन है। खेल बच्चों के मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास का सबसे महत्वपूर्ण माध्यम है।
महाप्रज्ञ स्कूल सदैव इसी प्रयास में रहता है कि बच्चों को एक सुरक्षित, सकारात्मक और प्रोत्साहन से भरा वातावरण मिले। आज के प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले हर बच्चे की भागीदारी ही उसकी जीत है।
हम सभी अभिभावकों का धन्यवाद करते हैं, जो अपनी उपस्थिति से बच्चों का मनोबल बढ़ाते हैं।”
उनके गर्मजोशी भरे स्वागत और प्रेरक शब्दों ने पूरे वातावरण को और अधिक उत्साहित कर दिया।
कक्षा पाँच की छात्राओं ने शानदार योगा प्रस्तुति दी, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया।
तीसरी कक्षा के छात्रों द्वारा प्रस्तुत ज़ुम्बा डांस ने कार्यक्रम में ऊर्जा भर दी।
इसके बाद छोटे बच्चों के लिए विभिन्न और रोचक रेस आयोजित की गईं: बटरफ्लाई रेस – प्री-नर्सरी, 50 मीटर राइडर रेस – नर्सरी A, 50 मीटर ऑब्स्टेकल रेस – नर्सरी B, एनिमल रेस – नर्सरी C, वॉटर इन द बॉटल रेस – LKG A, सोलर सिस्टम रेस – LKG B, प्लांट लाइफ रेस – LKG C, म्यूज़िकल चेयर रेस – UKG A, हेन-एग रेस (बलून बर्स्टिंग) – UKG B, हेल्दी vs जंक फूड रेस – UKG
दर्शकों ने नन्हें प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल मैडम ने वोट ऑफ थैंक्स देते हुए सभी अतिथियों, अभिभावकों और स्टाफ का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में स्कूल के मैनेजर श्रीमान मंजीत इंदर कुमार ने भी अपने प्रेरणादायी शब्दों के साथ सभी का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा: “महाप्रज्ञ स्कूल का उद्देश्य केवल शिक्षा देना नहीं, बल्कि बच्चों के संपूर्ण विकास को सुनिश्चित करना है। खेल गतिविधियाँ बच्चों में प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ आत्मविश्वास, नेतृत्व और सकारात्मक सोच का निर्माण करती हैं। आज हमारे छोटे-छोटे छात्रों ने जिस जोश और ऊर्जा के साथ भाग लिया, वह इस बात का प्रमाण है कि वे आने वाले समय में हर क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करेंगे।
हम अभिभावकों के भी आभारी हैं, जो हर कदम पर स्कूल का साथ देते हैं और बच्चों को प्रेरित करते हैं।”
अंत में पूर्ण गरिमा के साथ राष्ट्रीय गान हुआ।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →