Cloudflare फिर हुआ Down..! एक साथ कई Websites हुईं बंद
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 5 दिसंबर, 2025 : दुनियाभर में इंटरनेट यूजर्स को एक बार फिर बड़ी तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा है। प्रमुख वेब इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी क्लाउडफ्लेयर (Cloudflare) की सेवाओं में अचानक आई गड़बड़ी के चलते शुक्रवार को इंटरनेट की दुनिया में हड़कंप मच गया।
बता दे कि इस बड़े आउटेज (Outage) की वजह से जेरोधा (Zerodha), एंजल वन (Angel One) और ग्रो (Groww) जैसे ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स से लेकर कैनवा (Canva) जैसी लोकप्रिय वेबसाइट्स पूरी तरह प्रभावित हो गईं। यूजर्स को जरूरी सेवाओं तक पहुंचने में भारी दिक्कतें आईं, जिसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर शिकायतों की बाढ़ आ गई।
ट्रेडिंग और फिनटेक सेवाओं पर सबसे बुरा असर
इस तकनीकी खराबी का सबसे ज्यादा खामियाजा शेयर बाजार के निवेशकों और फिनटेक (Fintech) सेवाओं को भुगतना पड़ा। क्लाउडफ्लेयर के नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर (Network Infrastructure) पर निर्भर एपीआई (API) और बैकएंड सिस्टम कनेक्ट नहीं हो पाए, जिससे यूजर्स न तो लॉगिन कर पा रहे थे और न ही ऑर्डर प्लेस कर पा रहे थे। मार्केट के दौरान ट्रेडिंग रुकने से लेनदेन में देरी हुई और निवेशकों में अफरातफरी मच गई।
AI चैटबॉट्स और ट्रेवल साइट्स भी हुईं क्रैश
यह आउटेज केवल ट्रेडिंग तक सीमित नहीं था। क्लाउडफ्लेयर पर निर्भर अन्य सेवाएं जैसे एआई चैटबॉट क्लॉड (AI Chatbot Claude), परप्लेक्सिटी (Perplexity) और मेकमाईट्रिप (MakeMyTrip) जैसी वेबसाइट्स भी ठप पड़ गईं। डाउनडिटेक्टर (Downdetector), जो खुद आउटेज ट्रैक करता है, वह भी इस समस्या की चपेट में आ गया।
एक महीने में दूसरी बार 'ब्लैकआउट'
चिंता की बात यह है कि हाल के महीनों में यह क्लाउडफ्लेयर का दूसरा बड़ा आउटेज है। इससे पहले नवंबर में भी ऐसी ही गड़बड़ी आई थी, जिसने लगभग पूरे इंटरनेट को प्रभावित किया था। उस समय स्पोटिफाई (Spotify), चैटजीपीटी (ChatGPT) और लेटरबॉक्स (Letterboxd) जैसी सेवाएं अस्थायी रूप से बंद हो गई थीं।
क्लाउडफ्लेयर वेब सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन (Traffic Management) का काम करता है, इसलिए इसमें आई छोटी सी खराबी भी वैश्विक स्तर पर बड़ा डाउनटाइम (Downtime) पैदा कर देती है। हालांकि, कंपनी ने सुधार शुरू कर दिया है और सेवाएं धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →