Earthquake News : सुबह 3 बजे हिली धरती, नींद से जागे लोग! जानें कहाँ आया भूकंप
Babushahi Bureau
अमरावती/हैदराबाद, 5 दिसंबर, 2025 : आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के प्रकाशम जिले में शुक्रवार तड़के उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, सुबह 3 बजकर 12 मिनट पर रिक्टर स्केल पर 3.4 तीव्रता का कंपन दर्ज किया गया, जिसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था।
हालांकि, झटके हल्के होने के कारण अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है।
साउथ में क्यों कम आता है भूकंप?
एनसीएस के आंकड़ों के अनुसार, भूकंप का केंद्र 15.62°N अक्षांश और 79.55°E देशांतर पर स्थित था। विशेषज्ञों का कहना है कि दक्षिण भारत की जमीन भूगर्भीय रूप से उत्तर भारत की तुलना में अधिक पुरानी और स्थिर है। यहां की टेक्टॉनिक प्लेटें (Tectonic Plates) कम सक्रिय रहती हैं, जिस वजह से तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के अधिकांश इलाके 'भूकंप जोन-II या जोन-III' (Seismic Zone) में आते हैं और यहां बड़े खतरे की संभावना कम रहती है।
कल लेह-लद्दाख भी कांपा था
कुदरत का यह कहर रुक-रुक कर अलग-अलग जगहों पर देखने को मिल रहा है। आंध्र प्रदेश से ठीक एक दिन पहले, गुरुवार सुबह लेह-लद्दाख (Leh-Ladakh) में भी धरती डोल उठी थी। वहां सुबह 5:51 बजे 4.0 तीव्रता का मध्यम श्रेणी का भूकंप आया था, जिससे घबराकर लोग ठंड के बावजूद अपने घरों से बाहर निकल आए थे।
राहत की बात यह रही कि दोनों ही जगहों पर जान-माल सुरक्षित है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →