MI vs GT IPL : गुजरात ने मुंबई को 3 विकेट से हराया, बारिश, बुमराह और बड़े ट्विस्ट के बीच गुजरात की शानदार जीत
महक अरोड़ा
7 मई 2025, चंडीगढ़
आईपीएल 2025 का 56वां मुकाबला मंगलवार, 6 मई को वानखड़े स्टेडियम में खेला गया और इस मैच में क्रिकेट का हर रंग नजर आया—बारिश, बुमराह की धार, DLS का ट्विस्ट और आखिरी ओवर का जबरदस्त क्लाइमैक्स। गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हराकर प्लेऑफ की दौड़ में अपनी उम्मीदें कायम रखीं।
मैच की शुरुआत गुजरात के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले के साथ हुई। मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। विल जैक्स ने 53 और सूर्यकुमार यादव ने 35 रनों की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। गुजरात की ओर से साई किशोर ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत संभली हुई रही, लेकिन बीच में बारिश ने मैच में खलल डाल दिया। DLS नियम लागू होने के बाद गुजरात को 147 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। जैसे ही खेल दोबारा शुरू हुआ, मुंबई ने वापसी करते हुए गुजरात को दबाव में ला दिया। बुमराह ने कप्तान शुभमन गिल (43) और शाहरुख खान (6) को बोल्ड किया। वहीं ट्रेंट बोल्ट ने शेरफेन रदरफोर्ड (28) को आउट कर मुकाबले को रोमांचक बना दिया।
132 रन पर गुजरात के 6 विकेट गिर चुके थे, और तभी दोबारा बारिश ने दस्तक दी। उस वक्त DLS के मुताबिक मुंबई 5 रन से आगे थी। अगर खेल दोबारा शुरू न होता, तो मुंबई को जीत मिल जाती। लेकिन किस्मत ने गुजरात का साथ दिया—मैदान फिर से खेलने लायक हुआ, और बचे हुए 12 गेंदों में गुजरात को 24 रन चाहिए थे।
आखिरी ओवर में गुजरात को 15 रन चाहिए थे, लेकिन दीपक चाहर यह स्कोर डिफेंड नहीं कर सके। शानदार फिनिशिंग के साथ गुजरात ने मुकाबला 3 विकेट से जीत लिया। ये मुकाबला सिर्फ एक जीत नहीं था, ये IPL की उस खूबी का उदाहरण था जहां आखिरी ओवर तक कुछ भी मुमकिन होता है।
MA
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →