एमिग्रेशन फ्रॉड का भंडाफोड़: मोहाली से आरोपी गिरफ्तार, 4 लाख रुपये बरामद
रमेश गोयत
पंचकूला, 5 मई 2025:
पंचकूला में कनाडा वर्क परमिट के नाम पर हुई ठगी के मामले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मोहाली निवासी आरोपी गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। एंटी एमिग्रेशन फ्रॉड यूनिट की टीम ने आरोपी को 3 मई को रायपुर कलां, मोहाली से दबोचा और 4 लाख रुपये की ठगी की राशि भी बरामद की है।
शिकायतकर्ता दीपक सैनी, जो पेशे से वकील हैं, ने बताया कि गुरप्रीत सिंह, उसकी पत्नी, भाई और साले ने मिलकर उनके भाई सर्वजीत सिंह को विदेश भेजने के नाम पर नवंबर 2019 में करीब 4 लाख रुपये ठगे थे। पंचकूला कोर्ट में किए गए एक इकरारनामे के तहत 90 से 120 दिनों में कनाडा भेजने का वादा किया गया था, लेकिन वादा पूरा नहीं हुआ।
दीपक के अनुसार, गुरप्रीत ने कोरोना महामारी का हवाला देकर बार-बार तारीखें टालीं और अंततः जवाब देना बंद कर दिया। शिकायतकर्ता को न तो फाइल नंबर मिला, न ही किसी प्रकार की रसीद दी गई। जब पैसे वापस मांगे गए तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और कहा, “जो करना है कर लो, मेरे संबंध ऊपर तक हैं।”
गिरफ्तारी और पूछताछ:
सब इंस्पेक्टर तजिन्द्र पाल सिंह की अगुआई में एंटी एमिग्रेशन फ्रॉड यूनिट की टीम ने आरोपी को मोहाली से गिरफ्तार किया। 4 मई को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया। पुलिस ने रिमांड के दौरान पूरी ठगी की रकम भी रिकवर कर ली है।
आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 420 और एमिग्रेशन एक्ट की धारा 24 के तहत थाना पिंजौर में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →