'EVM नहीं, दिलों को हैक करते हैं PM मोदी'; Kangana Ranaut का Congress पर तंज
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 10 दिसंबर, 2025: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangna Ranaut) ने कांग्रेस (Congress) और विपक्ष पर तीखा हमला बोला है। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) हैकिंग के आरोपों पर पलटवार करते हुए कंगना ने एक बड़ा बयान दिया। लोकसभा (Lok Sabha) में चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि "कांग्रेस वालों तुम लोग यह समझ नहीं पा रहे हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ईवीएम नहीं, बल्कि देश की जनता के दिलों को हैक (Hack) करते हैं।"
विपक्ष की चालों पर साधा निशाना
कंगना रनौत एसआईआर (SIR) पर चर्चा के दौरान बोल रही थीं। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि उन्होंने सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलने नहीं दिया और सरकार को घेरने के लिए हर तरह की सियासी चालें चलीं। गौरतलब है कि विपक्ष ने इस सत्र में एसआईआर, वोट चोरी और 'वंदे मातरम' जैसे मुद्दों पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। इसी के जवाब में कंगना ने विपक्ष के ईवीएम राग पर यह तीखा व्यंग्य (Satire) किया।
राहुल गांधी के जर्मनी दौरे पर तंज
संसद में कांग्रेस को घेरने के अलावा, कंगना रनौत ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के आगामी जर्मनी दौरे (Germany Visit) पर भी बेबाक टिप्पणी की। उन्होंने कहा, "मैं उनके दौरों की कोई खबर नहीं रखती और न ही उनके बारे में कुछ पढ़ती हूं, क्योंकि उनकी खबरें हमेशा बेकार होती हैं।" कंगना ने राहुल गांधी पर निजी हमला बोलते हुए कहा कि उनके चरित्र में कोई ताकत नहीं है, इसलिए उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं बचा है।
'पर्यटन वाला नेता' बनाम विदेश यात्राएं
इस दौरान भाजपा ने राहुल गांधी को 'पर्यटन वाला नेता' करार दिया है। सत्ताधारी पार्टी का आरोप है कि राहुल अपने कर्तव्यों की उपेक्षा (Neglect) करके बार-बार विदेश यात्राओं पर चले जाते हैं। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस ने भी इस हमले का पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं का हवाला दिया है और भाजपा के आरोपों को खारिज किया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →