Diljit Dosanjh की फिल्म की शूटिंग के दौरान Patiala में हुआ हंगामा, जानें क्या है पूरा मामला.
Babushahi Bureau
पटियाला, 9 दिसंबर, 2025 : पटियाला के बांसा वाले बाजार में मंगलवार को मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की फिल्म की शूटिंग के दौरान जमकर हंगामा हो गया। स्थानीय दुकानदारों ने प्रशासन और फिल्म यूनिट के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों का आरोप है कि पुलिस ने बिना किसी पूर्व सूचना के पूरा बाजार सील कर दिया और उनकी दुकानों के बोर्ड के साथ छेड़छाड़ की गई, जिससे उन्हें भारी असुविधा हुई।
पुलिस ने रोका रास्ता, ग्राहक हुए परेशान
दुकानदारों ने बताया कि थाना कोतवाली पुलिस ने सुबह 9 बजे से पहले ही बाजार में बैरिकेडिंग कर दी थी। जब व्यापारी करीब 9:30 बजे अपनी दुकानें खोलने पहुंचे, तो पुलिस ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया।
शूटिंग के चलते बाजार पूरी तरह बंद रहा, जिससे न तो दुकानें खुलीं और न ही ग्राहक आ सके। व्यापारियों का कहना है कि यह उनकी प्राइवेट प्रॉपर्टी है, लेकिन किसी ने उनसे शूटिंग की परमिशन नहीं ली थी।
दुकानों पर लगा दिए 'उर्दू' वाले बोर्ड
विरोध की मुख्य वजह दुकानों के नाम और बोर्ड बदलना रहा। दुकानदारों का आरोप है कि क्रू मेंबर्स ने उनके असली बोर्ड फाड़ दिए या उन्हें ढककर वहां उर्दू भाषा में लिखे नए बोर्ड लगा दिए। जब उन्होंने इसका कारण पूछा, तो पुलिस ने बताया कि यह फिल्म के सीन की मांग है और शूटिंग के बाद इसे हटा दिया जाएगा।
इसके अलावा, कुछ लोग बिना पूछे दुकानों की छतों पर भी चढ़ गए थे, जिसे लेकर व्यापारियों ने कड़ा एतराज जताया।
किला मुबारक में चल रही शूटिंग
हंगामे के बाद दिलजीत दोसांझ अपना शॉट पूरा करके वहां से निकल गए। गौरतलब है कि दिलजीत की इस अपकमिंग फिल्मकी शूटिंग पटियाला की कई विरासती इमारतों में चल रही है। इससे पहले ऐतिहासिक किला मुबारकमें भी कई सीन फिल्माए गए हैं, हालांकि फिल्म के नाम का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →