Japan में आए जोरदार भूकंप से 33 लोग घायल, PM ने बनाई Emergency Task Force
Babushahi Bureau
टोक्यो, 9 दिसंबर, 2025 : जापान (Japan) में बीती रात उस समय कुदरत का कहर देखने को मिला, जब 7.5 की तीव्रता वाले विनाशकारी भूकंप ने देश को हिलाकर रख दिया। भूकंप के बाद तटीय इलाकों में सुनामी की लहरों ने भी दस्तक दी है, जिससे लोग दहशत में आ गए। बता दे कि इस आपदा में अब तक 33 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची (PM Sanae Takaichi) ने तुरंत एक 'इमरजेंसी टास्क फोर्स' (Emergency Task Force) का गठन कर दिया है, ताकि राहत और बचाव कार्य तेजी से किया जा सके।
PM का बयान: "जिंदगी बचाना हमारी प्राथमिकता"
प्रधानमंत्री ताकाइची ने मीडिया से बातचीत में साफ किया कि सरकार के लिए लोगों की जान बचाना सबसे ज्यादा जरूरी है। उन्होंने कहा, "हम नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं। टास्क फोर्स ने अपना काम शुरू कर दिया है।" इसके साथ ही, एहतियात के तौर पर क्षेत्र के परमाणु ऊर्जा संयंत्रों (Nuclear Power Plants) की सुरक्षा जांच भी शुरू कर दी गई है, ताकि किसी भी तरह के बड़े खतरे को टाला जा सके।
सड़कें धंसीं, खौफनाक मंजर
फायर और आपदा प्रबंधन एजेंसी के मुताबिक, भूकंप के झटके इतने तेज थे कि कई जगहों पर सड़कें धंस गईं और इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। वहां से सामने आ रही तस्वीरें तबाही की गवाही दे रही हैं। आओमोरी (Aomori) के हाचिनोहे शहर के एक होटल में भी कई लोगों के घायल होने की खबर है।
रात 11:15 बजे आया भूकंप, उठीं लहरें
सोमवार रात करीब 11:15 बजे आए इस भूकंप का केंद्र (Epicenter) जापान के होन्शू आइलैंड (Honshu Island) के पास आओमोरी प्रांत के तट से 80 किमी दूर और 50 किमी की गहराई पर था। झटके इतने तेज थे कि समुद्र में ऊंची लहरें उठने लगीं। जापानी मौसम विज्ञान एजेंसी (Meteorological Agency) ने बताया कि होक्काइडो प्रांत के उराकावा शहर और आओमोरी के मुत्सु ओगावारा बंदरगाह पर 40 सेंटीमीटर तक की सुनामी दर्ज की गई। इस दौरान जापान समेत प्रशांत महासागर (Pacific Ocean) के आसपास के देशों के लिए भी चेतावनी जारी की गई थी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →