Rahul Gandhi 15 से 20 दिसंबर तक Germany दौरे पर, मंत्रियों और प्रवासी भारतीयों से करेंगे संवाद
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 10 दिसंबर, 2025: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अगले सप्ताह एक महत्वपूर्ण विदेशी यात्रा पर जा रहे हैं। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (IOC) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी 15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी (Germany) के दौरे पर रहेंगे। अपनी इस 5 दिवसीय यात्रा के दौरान वे न केवल वहां रह रहे प्रवासी भारतीयों से संवाद करेंगे, बल्कि जर्मन सरकार के मंत्रियों और सांसदों के साथ भी द्विपक्षीय मुद्दों और भारत की वैश्विक भूमिका पर अहम चर्चा करेंगे।
सैम पित्रोदा रहेंगे साथ, लोकतंत्र पर होगी बात
आईओसी यूके (IOC UK) के महासचिव विक्रम दुहान और जर्मनी इकाई के अध्यक्ष बलविंदर सिंह ने बताया कि इस दौरे पर राहुल गांधी के साथ इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) भी मौजूद रहेंगे। यह यात्रा भारत की विदेश नीति (Foreign Policy), लोकतंत्र और वैश्विक मंच पर देश की भूमिका पर विचार-विमर्श के लिए एक महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म साबित होगी। इस दौरान दोनों देशों के बीच अवसरों के आदान-प्रदान और लोगों से जुड़े मुद्दों पर फोकस किया जाएगा।
17 दिसंबर को बर्लिन में बड़ा कार्यक्रम
दौरे का मुख्य आकर्षण 17 दिसंबर को राजधानी बर्लिन (Berlin) में होने वाला कार्यक्रम होगा। आईओसी ऑस्ट्रिया के अध्यक्ष औसाफ खान के अनुसार, इस दिन राहुल गांधी भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। इस भव्य आयोजन में पूरे यूरोप (Europe) से कांग्रेस के पदाधिकारी शामिल होंगे।
इसका मुख्य उद्देश्य कांग्रेस संगठन को विदेशों में मजबूत करना और पार्टी की विचारधारा (Ideology) को जन-जन तक पहुंचाना है। आयोजकों ने बताया कि वे राहुल गांधी, डॉ. आरती कृष्णा और अन्य वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन का इंतजार कर रहे हैं।
पहले भी कर चुके हैं विदेश दौरा
गौरतलब है कि इससे पहले भी राहुल गांधी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाया था। पिछले साल सितंबर के अंत में उन्होंने दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप (South American Continent) के चार देशों—ब्राजील, कोलंबिया, पेरू और चिली—का दौरा किया था। उस दौरान भी उन्होंने भारतीय लोकतंत्र को लेकर कई बयान दिए थे, जिन पर काफी सियासी चर्चा हुई थी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →