America की Kentucky State University में गोलीबारी, 1 छात्र की मौत, संदिग्ध गिरफ्तार
Babushahi Bureau
फ्रैंकफर्ट (अमेरिका), 10 दिसंबर, 2025 : अमेरिका (America) में गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलवार को केंटकी स्टेट यूनिवर्सिटी (Kentucky State University) से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। बता दे कि यहां यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में गोलीबारी हुई जिस में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। घटना की सूचना मिलते ही फ्रैंकफर्ट पुलिस ने कैंपस को घेर लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, लेकिन हमले के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है।
हॉस्टल में हुई वारदात, हालत गंभीर
यूनिवर्सिटी प्रशासन के मुताबिक, यह घटना कैंपस स्थित 'व्हिटनी एम यंग जूनियर हॉल' (Whitney M. Young Jr. Hall) में हुई। गोली लगने से घायल हुए दूसरे छात्र को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर बताई जा रही है। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने घटना के तुरंत बाद कैंपस को लॉकडाउन (Lockdown) कर दिया था, जिसे अब स्थिति सुरक्षित होने पर हटा दिया गया है। यूनिवर्सिटी ने बयान जारी कर कहा है कि वे पीड़ित परिवारों के संपर्क में हैं और उन्हें हर संभव मदद और काउंसलिंग मुहैया करा रहे हैं।
गवर्नर ने की शांति की अपील
केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर (Governor Andy Beshear) ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए पुष्टि की कि संदिग्ध पुलिस की हिरासत में है। उन्होंने लिखा, "हिंसा की हमारे समाज में कोई जगह नहीं है। हम सभी प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।"
4 महीने में दूसरी घटना
छात्रों के लिए चिंता का विषय यह है कि पिछले चार महीनों में यूनिवर्सिटी इलाके में गोलीबारी की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 17 अगस्त को भी इसी हॉस्टल के पास कार से फायरिंग की गई थी, जिसमें दो लोग घायल हुए थे। हालांकि, उस घटना में यूनिवर्सिटी का कोई छात्र शामिल नहीं था। बता दें कि केंटकी स्टेट यूनिवर्सिटी एक ऐतिहासिक रूप से अश्वेत यूनिवर्सिटी (HBCU) है, जिसकी स्थापना 1886 में हुई थी और यहां करीब 2,200 छात्र पढ़ते हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →