'स्कूल में बम है..' अचानक आई Call से मचा हड़कंपक! खाली करवाया गया स्कूल
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 10 दिसंबर, 2025: पूर्वी दिल्ली के एक निजी स्कूल में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब स्कूल प्रशासन को परिसर में बम होने की धमकी भरी कॉल मिली। यह डरावनी कॉल सुबह करीब 10:40 बजे आई, जिसमें दावा किया गया कि स्कूल बिल्डिंग के अंदर विस्फोटक रखे गए हैं। धमकी मिलते ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया और पुलिस, फायर ब्रिगेड समेत तमाम आपातकालीन एजेंसियों को तुरंत अलर्ट कर दिया गया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आनन-फानन में स्कूल को खाली कराया गया।
लवली पब्लिक स्कूल का है मामला
दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना लक्ष्मी नगर स्थित लवली पब्लिक स्कूल की है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ-साथ कई फायर टेंडर मौके पर पहुंच गए। खतरे को देखते हुए बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड की टीमों को भी तत्काल बुला लिया गया। पुलिस ने सबसे पहले स्कूल में मौजूद छात्रों, शिक्षकों और पूरे स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकालकर एक खुले स्थान पर पहुंचाया।
चप्पे-चप्पे की हो रही जांच
फिलहाल, सुरक्षा बलों ने पूरे स्कूल परिसर को घेर लिया है और सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि अब तक की जांच में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, जो राहत की बात है। हालांकि, पुलिस अभी भी पूरी सावधानी बरत रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि धमकी भरा कॉल किसने और कहां से किया था। विस्तृत जानकारी का अभी इंतजार किया जा रहा है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →