Punjab-Chandigarh Weather: आज से बढ़ेगी ठंड, अगले 3 दिन संभलकर रहें; Alert जारी
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 9 दिसंबर, 2025 : पंजाब (Punjab) और चंडीगढ़ (Chandigarh) में आज यानि कि मंगलवार से ठंड का प्रकोप और तेज होने वाला है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए राज्य में शीत लहर यानी कोल्ड वेव चलने का 'यलो अलर्ट' भी जारी कर दिया है। विभाग के अनुसार, पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण सुबह और शाम की ठिठुरन बरकरार रहेगी।
पिछले 24 घंटे की बाते करे तो राज्य के न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) में 0.8 डिग्री की मामूली बढ़त दर्ज की गई हो। फिलहाल फरीदकोट और गुरदासपुर 4.5 डिग्री तापमान के साथ राज्य के सबसे ठंडे शहर रहे हैं।
इन 8 जिलों में 'कोल्ड वेव' का अलर्ट
राजस्थान सीमा से सटे 8 जिलों में आज से ही शीत लहर चलने की चेतावनी दी गई है। इन जिलों में फाजिल्का, मुक्तसर, बठिंडा, फरीदकोट, जालंधर, मोगा, मानसा और फिरोजपुर शामिल हैं। मौसम विभाग का कहना है कि 13 दिसंबर को एक नया सिस्टम सक्रिय होगा, लेकिन तब तक मौसम शुष्क (Dry) ही रहेगा।
अगले 7 दिनों का पूर्वानुमान
आने वाले दिनों के लिए मौसम विभाग ने तीन मुख्य बातें बताई हैं: अगले सात दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है और मौसम साफ रहेगा। अगले 48 घंटों में रात का तापमान करीब 2°C तक गिर सकता है। इसके बाद दो दिनों तक स्थिरता रहेगी और फिर तापमान में 2 से 4°C की बढ़ोतरी होने लगेगी।
9, 10 और 11 दिसंबर को कुछ इलाकों में घना कोहरा और शीत लहर देखने को मिल सकती है।
चंडीगढ़ की हवा अब भी जहरीली
ठंड के साथ-साथ प्रदूषण (Pollution) भी चिंता का विषय बना हुआ है। हालांकि स्तर में थोड़ा सुधार हुआ है, लेकिन कई शहरों का एक्यूआई (AQI) अभी भी 100 के पार है।
1. शहरों का हाल: जालंधर का एक्यूआई 126, खन्ना का 127, लुधियाना का 115 और पटियाला का 122 दर्ज किया गया। वहीं, अमृतसर में हवा थोड़ी साफ रही और एक्यूआई 69 रिकॉर्ड हुआ।
2. चंडीगढ़: सेक्टर-22 में एक्यूआई 126, सेक्टर-25 में 124 और सेक्टर-53 में 121 दर्ज किया गया है, जो सांस के लिए हानिकारक हो सकता है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →