IndiGo संकट पर DGCA ने CEO को फिर किया तलब, कहा 'कल शाम 3 बजे तक पेश हों'
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 10 दिसंबर, 2025: इंडिगो एयरलाइंस (IndiGo Airlines) में चल रहे संकट और यात्रियों को हो रही भारी असुविधा को देखते हुए सरकार ने अब कड़ा रुख अपना लिया है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स (CEO Pieter Elbers) को नोटिस जारी कर तत्काल तलब किया है। डीजीसीए ने आदेश दिया है कि सीईओ गुरुवार शाम 3 बजे तक दफ्तर में पेश हों और फ्लाइट रद्दीकरण व देरी से जुड़ी एक विस्तृत रिपोर्ट जमा करें।
पूरी टीम के साथ देनी होगी हाजिरी
नियामक ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि पीटर एल्बर्स अकेले नहीं, बल्कि संबंधित विभागों के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस बैठक में हिस्सा लेंगे। डीजीसीए ने एयरलाइन से केबिन क्रू (Cabin Crew) की संख्या, उनकी ड्यूटी का समय (Duty Timings), उड़ानों के शेड्यूल और अब तक यात्रियों को दिए गए रिफंड (Refund) की पाई-पाई का हिसाब मांगा है।
सरकार यह जानना चाहती है कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द क्यों हुईं और स्थिति को संभालने के लिए क्या कदम उठाए गए।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →