Navjot Kaur Sidhu ने MP Sukhjinder Randhawa के लीगल नोटिस का दिया जवाब; जानें क्या कहा
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 10 दिसंबर, 2025: नवजोत कौर सिद्धू (Navjot Kaur Sidhu) ने कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा (MP Sukhjinder Singh Randhawa) द्वारा भेजे गए कानूनी नोटिस का कड़ा और सीधा जवाब दिया है। उन्होंने रंधावा के नोटिस को पूरी तरह से "आधारहीन" करार देते हुए खारिज कर दिया है और स्पष्ट किया है कि वे अपने द्वारा बोले गए हर एक शब्द पर आज भी कायम हैं। सिद्धू ने दो टूक शब्दों में कहा कि वे किसी भी तरह की कानूनी धमकियों से डरने वाली नहीं हैं और मजबूती से अपना पक्ष रखेंगी।
'माफी नहीं मांगूंगी, उल्टा केस करूंगी'
अपने जवाब में नवजोत कौर ने रंधावा को ही चेतावनी दे डाली है। उन्होंने साफ कर दिया है कि अगर सुखजिंदर रंधावा ने अपना नोटिस वापस नहीं लिया, तो वह खुद उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं। उनका कहना है कि उन्हें डराने-धमकाने की कोशिशें कामयाब नहीं होंगी।
'मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर दिया था बयान'
सिद्धू ने अपने जवाब में तर्क दिया है कि उनके बयान संविधान के तहत मिली अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार के दायरे में आते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी टिप्पणियां उन जानकारियों पर आधारित थीं, जो पहले से ही मीडिया में रिपोर्ट की जा चुकी हैं। न
वजोत कौर ने दोहराया कि उन्होंने केवल जनहित के मुद्दों को उजागर किया है और उनके बयान का कोई भी हिस्सा कानून का उल्लंघन नहीं करता है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →