Punjab News: चार IAS अफसरों को केंद्र में डेपुटेशन पर जाने की मिली NOC, पढ़ें ख़बर
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 9 दिसंबर, 2025 : पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए केंद्र में डेपुटेशन (Deputation) पर जाने के इच्छुक चार वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों (IAS Officers) का रास्ता साफ कर कर इन्हे NOC प्रदान दिया है। बता दे कि इससे अब केंद्र सरकार में इनकी नई नियुक्तियां सुनिश्चित हो गई हैं। अगर इन चारों को केंद्र में पोस्टिंग मिल जाती है, तो पंजाब से डेपुटेशन पर जाने वाले अधिकारियों की संख्या बढ़कर दो दर्जन तक पहुंच जाएगी।
इन चार अधिकारियों को मिली मंजूरी
जिन अधिकारियों को राज्य सरकार ने हरी झंडी दी है, उनमें 1994 बैच के तेजवीर सिंह (Tejveer Singh), 1995 बैच के दिलीप कुमार, 2005 बैच के सिबिन सी (Sibin C) और 2004 बैच के वरुण रूजम शामिल हैं। हालांकि, एनओसी मिलने के बावजूद अभी तक इन अधिकारियों को केंद्र में कोई विशिष्ट पोस्टिंग (Posting) आवंटित नहीं हुई है, लेकिन प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है।
दो दर्जन होने वाली है संख्या
वर्तमान आंकड़ों पर नजर डालें तो पंजाब के 20 आईएएस अधिकारी पहले से ही केंद्रीय डेपुटेशन पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। हाल ही में 2004 बैच की अधिकारी श्रुति सिंह (Shruti Singh) सूचना और प्रसारण विभाग में संयुक्त सचिव (Joint Secretary) के रूप में केंद्र में शामिल हुई हैं। अब इन चार नए अधिकारियों के जाने के बाद यह आंकड़ा 24 तक पहुंच जाएगा।
इन्हें नहीं मिली परमिशन
एक तरफ जहां चार अधिकारियों को राहत मिली है, वहीं कई अन्य अधिकारियों को निराशा हाथ लगी है। सूत्रों के मुताबिक, नीलकंठ एस अवध (1999 बैच), अलकनंदा दयाल (2000 बैच), विजय एन ज़ादे (2002 बैच) और सोनाली गिरि (Sonali Giri) भी केंद्र में जाने के इच्छुक थे। लेकिन, राज्य सरकार ने प्रशासनिक जरूरतों को देखते हुए फिलहाल इन अधिकारियों को एनओसी देने से साफ इनकार (Refused) कर दिया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →