Chandigarh में चलती BMW कार बनी आग का गोला! बीच सड़क पर हुआ कुछ ऐसा कि...
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 9 दिसंबर, 2025 : चंडीगढ़ (Chandigarh) के सेक्टर 22 डिवाइडिंग रोड पर सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल यहां एक चलती हुई बीएमडब्ल्यू कार (BMW Car) अचानक आग का गोला बन गई। गनीमत रही कि कार चला रहे मोहाली फेज-15 के निवासी साहिल ने सूझबूझ दिखाई और समय रहते गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक यह लग्जरी गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।
सर्विस के बाद अचानक इंजन से निकला धुआं
कार मालिक साहिल ने बताया कि वह अपनी गाड़ी की सर्विस सेंटर से सर्विस कराकर वापस लौट रहे थे। कुछ दूर तक गाड़ी ठीक चली, लेकिन सेक्टर 22 पहुंचते ही कार से अजीब आवाज आने लगी। जब तक वह कुछ समझ पाते, इंजन से धुआं निकलना शुरू हो गया। उन्होंने तुरंत गाड़ी रोकी और बाहर निकल गए। देखते ही देखते कुछ ही सेकंड में आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया।
इंश्योरेंस हुआ था एक्सपायर
साहिल के मुताबिक, उनकी यह गाड़ी 2013 मॉडल की थी और इससे पहले इसमें कभी कोई तकनीकी दिक्कत नहीं आई थी। सर्विसिंग के तुरंत बाद यह हादसा होना हैरान करने वाला है। उनके लिए दोहरी मुसीबत यह रही कि कार का इंश्योरेंस कुछ ही दिन पहले एक्सपायर हुआ था, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा।
पुलिस ने क्या कहा?
मौके पर पहुंचे सेक्टर-22 चौकी इंचार्ज सुदेश ने बताया कि ड्राइवर सुरक्षित है। फिलहाल कार मालिक की तरफ से सर्विस सेंटर के खिलाफ कोई लिखित शिकायत (Complaint) नहीं दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर सर्विस के तुरंत बाद आग लगने की असली वजह क्या थी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →