Sukhjinder Randhawa ने Navjot Kaur Sidhu को भेजा Legal Notice, कहा- '7 दिनों में....'
Ravi Jakhu
चंडीगढ़, 9 दिसंबर, 2025 : पंजाब कांग्रेस में चल रही अंदरूनी कलह अब खुलकर सामने आ गई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) ने पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू (Dr. Navjot Kaur Sidhu) को कानूनी नोटिस भेजा है। रंधावा ने यह सख्त कदम डॉ. सिद्धू द्वारा उन पर लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद उठाया है। नोटिस में रंधावा ने अल्टीमेटम दिया है कि नवजोत कौर 7 दिनों के भीतर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें, नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
'गैंगस्टर लिंक' के बयान पर बवाल
विवाद की शुरुआत तब हुई जब बीते दिन एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में नवजोत कौर सिद्धू ने सुखजिंदर रंधावा पर संगीन आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया था कि रंधावा के गैंगस्टरों से संबंध हैं। इस बयान के सामने आते ही सियासत गरमा गई। रंधावा ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए इन आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद और झूठा बताया। अपने वकील के जरिए भेजे गए नोटिस में उन्होंने स्पष्ट किया है कि ऐसे बयानों से उनकी राजनीतिक और सामाजिक छवि को गहरा धक्का लगा है और यह मानहानि (Defamation) का मामला बनता है।
नीचे देखें नोटिस की कॉपी:
https://drive.google.com/file/d/12k34OluOo2nijyppla5O7cDKSMVF22Wq/view?usp=drivesdk
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →