Sri Akal Takht ने Sikh MPs को लिखी चिट्ठी, कहा, 'संसद में बदलवाओ 'वीर बाल दिवस' का नाम'
Babushahi Bureau
अमृतसर, 9 दिसंबर, 2025 : सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था श्री अकाल तख्त साहिब (Sri Akal Takht Sahib) ने भारत सरकार द्वारा मनाए जाने वाले 'वीर बाल दिवस' के नाम को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। कार्यवाहक जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज् (Giani Kuldeep Singh Gargaj) के आदेश पर अकाल तख्त सचिवालय ने भारतीय संसद के लोकसभा और राज्यसभा के सभी सिख सांसदों को एक विशेष पत्र लिखा है।
इस पत्र में निर्देश दिया गया है कि वे केंद्र सरकार पर दबाव बनाकर 10वें पातशाह श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों के शहीदी दिवस का नाम 'वीर बाल दिवस' (Veer Bal Diwas) की जगह आधिकारिक तौर पर 'साहिबजादे शहादत दिवस' (Sahibzade Shahadat Diwas) करवाएं।
संगत को नाम पर ऐतराज, सरकार ने नहीं दिया ध्यान
सांसदों को भेजे गए पत्र में स्पष्ट किया गया है कि साल 2022 से भारत सरकार छोटे साहिबजादों की शहादत को 'वीर बाल दिवस' के रूप में मना रही है। हालांकि, सिख संगत को इस नाम पर भारी आपत्ति है और इसे बदलने के लिए अकाल तख्त पर ढेरों पत्र भी आए हैं। इससे पहले शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने भी अकाल तख्त के आदेशानुसार केंद्र सरकार को सुझाव भेजा था कि सिख भावनाओं और शब्दावली के मुताबिक इसका नाम बदला जाए, लेकिन सरकार ने अब तक इस मामले पर गंभीरता से गौर नहीं किया है।
सांसदों को दी गई जिम्मेदारी
जत्थेदार ने सभी सांसदों को आदेश दिया है कि वे संसद के भीतर सिख भावनाओं की तर्जुमानी करें। उन्हें केंद्र सरकार पर दबाव बनाना होगा ताकि सरकार आधिकारिक रूप से इस दिवस का नाम बदलकर 'साहिबजादे शहादत दिवस' घोषित करे।
पत्र में कहा गया है कि सांसद इस कार्य के लिए पुरजोर कोशिश करें और गुरु साहिब की खुशियों के पात्र बनें। यह पत्र सभी सांसदों के आधिकारिक ईमेल (Official Email) पतों पर भेज दिया गया है।
इन सांसदों को लिखा गया पत्र
यह साझा पत्र पंजाब और देश के प्रमुख सिख चेहरों को भेजा गया है। इनमें श्री फतेहगढ़ साहिब से सांसद डॉ. अमर सिंह, अमृतसर से गुरजीत सिंह औजला, राज्यसभा सांसद व केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri), राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह, बठिंडा से हरसिमरत कौर बादल, श्री आनंदपुर साहिब से मलविंदर सिंह कंग, गुरदासपुर से सुखजिंदर सिंह रंधावा, राज्यसभा सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी, संगरूर से गुरमीत सिंह मीत हेयर, फिरोजपुर से शेर सिंह, फरीदकोट से सरबजीत सिंह खालसा, जालंधर से चरणजीत सिंह चन्नी, श्री खडूर साहिब से अमृतपाल सिंह और लुधियाना से अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग शामिल हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →