Khatu Shyam जा रही श्रद्धालुओं की बस हादसे का शिकार, 3 की मौत; 28 लोग घायल
Babushahi Bureau
जयपुर/फतेहपुर, 10 दिसंबर, 2025: राजस्थान के जयपुर-बीकानेर हाईवे पर मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जानकारी मुतबक फतेहपुर के पास श्रद्धालुओं से भरी एक स्लीपर बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई, जिसके चलते इस हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 28 लोग घायल हो गए।
बस में सवार सभी 50 यात्री गुजरात (Gujarat) के वलसाड के रहने वाले थे, जो वैष्णो देवी (Vaishno Devi) के दर्शन कर लौट रहे थे और खाटू श्याम (Khatu Shyam) मंदिर जा रहे थे। हादसा रात करीब 11 बजे हुआ, जब बस अचानक सामने से आ रहे वाहन से टकरा गई।
7 यात्रियों की हालत गंभीर
घटना की जानकारी देते हुए फतेहपुर के एसएचओ (SHO) महेंद्र कुमार ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में से 7 लोगों की हालत अभी गंभीर बनी हुई है, जिनका इलाज चल रहा है।
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस जांच में सामने आया है कि बस बीकानेर से जयपुर की तरफ जा रही थी। उसी दौरान झुंझुनूं की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। हालांकि, एक्सीडेंट की मुख्य वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि गलती किस ड्राइवर की थी। फिलहाल प्रशासन पीड़ितों की मदद और उनके परिजनों से संपर्क करने में जुटा है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →