IND vs SA : आज Chandigarh पहुंचेंगी दोनों टीमें, कल Mullanpur में होगा दूसरा T20 मैच
Babushahi Bureau
चंडीगढ़/मुल्लांपुर, 10 दिसंबर, 2025: न्यू चंडीगढ़ स्थित महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को होने वाले रोमांचक टी-20 मुकाबले (T20 Match) के लिए भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें आज शाम चंडीगढ़ पहुंच रही हैं। 5 मैचों की सीरीज के इस दूसरे मुकाबले के लिए दोनों टीमें भुवनेश्वर से उड़ान भरेंगी और शाम करीब 5 बजे यहां लैंड करेंगी। एयरपोर्ट से लेकर होटल और स्टेडियम तक खिलाड़ियों की सुरक्षा और सुविधाओं के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं।
होटल और ट्रेवल शेड्यूल
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उतरने के बाद खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा के बीच सीधे उनके होटल ले जाया जाएगा। टीमों और मैच ऑफिशियल्स को चंडीगढ़ स्थित हयात रीजेंसी और हयात सेंट्रिक (Hyatt Regency & Centric) में ठहराया जाएगा।
11 दिसंबर को मैच खेलने के बाद, अगले दिन यानी 12 दिसंबर को टीमें चार्टर फ्लाइट (Charter Flight) से धर्मशाला के लिए रवाना हो जाएंगी, जहां 14 तारीख को सीरीज का तीसरा मैच खेला जाना है। बता दें कि कटक में हुए पहले मैच में भारत ने 101 रनों से शानदार जीत हासिल की थी।
सुरक्षा को लेकर स्पेशल डीजीपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
मैच के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। खिलाड़ियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी चंडीगढ़ और पंजाब पुलिस दोनों मिलकर संभालेंगी। स्टेडियम के ग्राउंड और सभी गेट्स पर हाई-टेक सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) लगाए जा रहे हैं।
सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा और जानकारी देने के लिए पंजाब पुलिस के स्पेशल डीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) आज दोपहर 3:45 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) करेंगे।
पंजाब के 'शेरों' पर रहेंगी नजरें
इस मैच में स्थानीय फैंस का उत्साह चरम पर होगा क्योंकि टीम इंडिया में पंजाब के तीन स्टार खिलाड़ी—शुभमन गिल, अर्शदीप सिंह और अभिषेक शर्मा—शामिल हैं। शुभमन गिल और अर्शदीप सिंह के लिए यह होम टाउन है, इसलिए घरेलू मैदान पर उनका प्रदर्शन देखने लायक होगा। आईपीएल (IPL) में अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए खेलने वाले ये युवा खिलाड़ी अब एक साथ अपने होम क्राउड के सामने देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। खास बात यह है कि गिल और अभिषेक के मेंटर पूर्व दिग्गज युवराज सिंह हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →