बड़ी ख़बर : अकाली दल की शिकायत पर महिला BDPO का तबादला! पढ़ें..
Babushahi Bureau
नाभा, 9 दिसंबर, 2025 : पंजाब में चुनाव आयोग ने नाभा की बी.डी.पी.ओ. (BDPO) बलजीत कौर के खिलाफ बड़ी और सख्त कार्रवाई करते हुए उनका तबादला (Transfer) कर दिया है। गौरतलब है कि यह कार्रवाई शिरोमणि अकाली दल की शिकायत के आधार पर की गई है।
क्यों हुआ तबादला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नाभा की बी.डी.पी.ओ. बलजीत कौर पर आरोप था कि वे जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों के लिए नामांकन पत्र (Nomination Papers) दाखिल करने वाले अकाली उम्मीदवारों को एन.ओ.सी. (NOC) जारी नहीं कर रही थीं। इसी वजह से चुनाव आयोग ने यह कदम उठाया है। बता दें कि इस मामले को लेकर काफी हंगामा भी हुआ था।
इस संबंध में जारी नोटिफिकेशन (Notification) नीचे दिया गया है-

Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →