3 Idiots 2 : Rancho, Farhan और Raju की तिकड़ी फिर मचाएगी धमाल! Script हुई लॉक, जानें Latest Updat
Babushahi Bureau
मुंबई, 9 दिसंबर, 2025 : बॉलीवुड के सबसे यादगार किरदारों में से एक—रैंचो, फरहान और राजू—एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं। करीब 15 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली फिल्म '3 Idiots का सीक्वल '3 इडियट्स 2' कंफर्म हो गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्देशक राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट (Script) पूरी तरह तैयार कर ली है और अब वह अपनी पूरी टीम के साथ इस प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। फैंस के लिए खुशखबरी यह है कि फिल्म की शूटिंग अगले साल यानी 2026 में शुरू होने की उम्मीद है।
"ऑल इज वेल" का जादू फिर चलेगा
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, सीक्वल की कहानी वहीं से आगे बढ़ेगी, जहां पहली फिल्म खत्म हुई थी। क्लाइमैक्स में सभी किरदार अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए थे, लेकिन अब वे एक बार फिर नए एडवेंचर और मजेदार पलों के लिए रीयूनाइट होंगे।
मेकर्स का दावा है कि यह फिल्म पहली पार्ट की तरह ही फनी (Funny), इमोशनल और एक दमदार मैसेज देने वाली होगी। हिरानी काफी समय से इस आइडिया पर काम कर रहे थे। बीच में उन्होंने दादा साहब फाल्के की बायोपिक शुरू करने की योजना बनाई थी, लेकिन फिलहाल उसे होल्ड पर रखकर उन्होंने अपना पूरा फोकस '3 इडियट्स 2' पर शिफ्ट कर दिया है।
पुरानी स्टार कास्ट की वापसी तय!
सबसे अच्छी बात यह है कि सीक्वल में भी वही पुरानी जादुई कास्ट नजर आने की संभावना है। रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान (Aamir Khan), शरमन जोशी, आर माधवन, करीना कपूर (Kareena Kapoor) और बोमन ईरानी एक बार फिर साथ में दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। अगर ऐसा होता है तो रैंचो और पिया की केमिस्ट्री 15 साल बाद फिर से देखने को मिलेगी।
ब्लॉकबस्टर इतिहास
याद दिला दें कि पहली फिल्म 24 दिसंबर 2009 को रिलीज हुई थी। मात्र 55 करोड़ के बजट (Budget) में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 400 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था और यह एक 'ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर' (All Time Blockbuster) साबित हुई थी।
आमिर खान के अन्य प्रोजेक्ट्स
सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, आमिर खान इन दिनों प्रोडक्शन (Production) पर भी पूरा ध्यान दे रहे हैं। उनकी फिल्म 'लापता लेडीज' को काफी सराहा गया था। इसके अलावा, वह सनी देओल की 'लाहौर 1947' और वीर दास की 'हैप्पी पटेल' को भी प्रोड्यूस कर रहे हैं। साथ ही, साउथ के मशहूर डायरेक्टर लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagaraj) के साथ भी उनकी एक फिल्म को लेकर बातचीत चल रही है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →