Navjot Kaur Sidhu का दावा! Congress के इस 'दिग्गज' ने बनाया मन, अब फिर Akali Dal में होगी वापसी?
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 9 दिसंबर, 2025 : पंजाब की राजनीति में एक बार फिर बड़े फेरबदल की सुगबुगाहट तेज हो गई है। शिरोमणि अकाली दल छोड़कर कुछ साल पहले कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मंत्री अनिल जोशी (Anil Joshi) अब कथित तौर पर अपनी पुरानी पार्टी में लौटने की तैयारी कर रहे हैं। यह सनसनीखेज दावा कांग्रेस की ही वरिष्ठ नेता डॉ. नवजोत कौर सिद्धू (Navjot Kaur Sidhu) ने किया है।
.jpg)
"पैसे देकर कांग्रेस में आए थे जोशी"
डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने अनिल जोशी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि जोशी ने कांग्रेस में शामिल होने के लिए पैसे दिए थे। लेकिन अब पार्टी के भीतर असहमति और राजनीतिक दांव-पेच के चलते उनका मन बदल गया है और वे वापस अकाली दल में जाने के विकल्प तलाश रहे हैं।
वापसी के लिए क्या है शर्त?
सिद्धू ने बताया कि जोशी की अकाली दल के साथ बातचीत चल रही है। हालांकि, उनके मुताबिक जोशी ने वापसी के लिए एक शर्त भी रखी है। जोशी का कहना है कि वे जिस पार्टी में शामिल होंगे, उसकी शर्त यह होगी कि वह पार्टी "चोरों का समर्थन" न करती हो।
फिलहाल अनिल जोशी की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सिद्धू के दावे ने सियासी गलियारों में चर्चा छेड़ दी है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →