Toll Plaza के कर्मचारियों ने एक सिख व्यक्ति के साथ की मारपीट! लोगों ने शुरू किया धरना
Babushahi Bureau
पिहोवा, 9 दिसंबर, 2025 : हरियाणा के पिहोवा (Pehowa) स्थित थाना टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर उस वक्त माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब टोल कर्मचारियों ने पुलिस की मौजूदगी में एक सिख व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई कर दी। बता दे कि इस हाथापाई के दौरान पीड़ित व्यक्ति की पगड़ी भी उतर गई, जिससे वहां मौजूद लोगों का गुस्सा भड़क उठा।
इस घटना के बाद धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने और मारपीट के विरोध में स्थानीय लोगों ने टोल प्लाजा पर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। फिलहाल ये मारपीट क्यों की गई है इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है।
7 कर्मचारियों पर मारपीट का आरोप
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित व्यक्ति पिहोवा के गांव गुमथला गढू का रहने वाला है। आरोप है कि करीब 7 टोल प्लाजा कर्मचारियों ने उसे घेरकर पीटा। यह सारी घटना वहां खड़े पुलिस मुलाजिमों के सामने घटी, जिसे लेकर लोगों में भारी रोष है।
मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा धरना
पगड़ी उतरने और सार्वजनिक रूप से हुई मारपीट से नाराज होकर लोगों ने टोल पर डेरा डाल दिया है। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि जब तक दोषी कर्मचारियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई (Strict Action) नहीं की जाती, तब तक उनका यह धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। फिलहाल मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →