Himachal: Rajbhawan to Lokbhavan : अब लोकभवन बन गया हिमाचल का राजभवन, ब्रिटिशकालीन इसी इमारत में हुआ था शिमला समझौता
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 10 दिसंबर 2025 :
हिमाचल के राज्यपाल के निवास, इसके सचिवालय और परिसर को अब राज भवन नहीं, बल्कि लोक भवन के रूप में जाना जाएगा।
केंद्रीय गृह मंत्रालय से इस आशय का संवाद पत्र मिलने के बाद हिमाचल राज भवन के सचिवालय से अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस अधिसूचना के अनुसार अब राज भवन को लोक भवन के नाम से जाना जाएगा। यह बदलाव तुरंत प्रभाव से लागू होगा।
उल्लेखनीय है कि यह बान्र्स कोर्ट वही इमारत है, जहां पर शिमला समझौता हुआ था। ये इमारत ट्यूडर शैली में निर्मित है और शिमला की पहचान से जुड़ी इमारतों में इसका खास महत्व है। इस समय शिमला में राजभवन, जिसे अब लोक भवन के नाम से जाना जाएगा, की वर्तमान पहचान तीन लाख रुपए खर्च करने के बाद आई है। पहले ये इमारत सिंगल स्टोरी थी। वर्ष 1879 से 1886 के दरम्यान इसका मौजूदा स्वरूप अस्तित्व में आया। इस पर तीन लाख रुपए खर्च हुए थे।
निर्माण में टीक वुड यानी टीक की लकड़ी का प्रयोग किया गया। इमारत में सबसे पहले वर्ष 1832 में तत्कालीन भारतीय सेना के ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ सर एडवर्ड बान्र्स ने रहना शुरू किया था। उसके बाद यह इमारत अनेक ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ का निवास रही। आजादी के बाद वर्ष 1966 तक यह इमारत पंजाब सरकार की संपत्ति रही।
यह इमारत तब पंजाब सरकार का समर राज भवन कहलाती थी। पंजाब के री-ऑर्गेनाइजेशन के बाद वर्ष 1970 के दशक में यह भवन स्टेट गेस्ट हाउस-कम टूरिस्ट बंगलो के नाम से पहचाना जाता था। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →