Elon Musk की 'नई पार्टी' पर भड़के ट्रंप, पढ़ें क्या कहा
वाशिंगटन, 07 जुलाई, 2025ः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेस्ला के मालिक एलन मस्क पर राजनीतिक पार्टी को लेकर तंज कसा है। ट्रंप ने इसे बेवकूफी भरा कदम बताते हुए कहा कि अमेरिका में दो दलों की परंपरा रही है। इसमें अब और तीसरी पार्टी बनाना सिर्फ भ्रम फैलाएगा।
के साथ मतभेद के बीच टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने अमेरिका पार्टी नाम से नई राजनीतिक पार्टी बनाने का एलान किया है। इस बार पर राष्ट्रपति ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। ट्रंप ने इसे बेवकूफी भरा कदम बताते हुए कहा कि अमेरिका में दो दलों की परंपरा रही है। इसमें अब और तीसरी पार्टी बनाना सिर्फ भ्रम फैलाएगा। उन्होंने कहा कि हमने रिपब्लिकन पार्टी के साथ जबरदस्त सफलता हासिल की है। यह हमेशा से दो पार्टी वाला सिस्टम रहा है। कोई तीसरी पार्टी शुरू करता है तो सिर्फ उलझन होती है। मस्क इसे मजे के लिए कर सकते हैं, लेकिन यह कदम मुझे धोखा लगता है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →