चंडीगढ़ कॉलेजों में शिक्षकों की कमी दूर करने की तैयारी, हरियाणा से 22 प्रोफेसर मांगे गए
डेपुटेशन आधार पर होगी नियुक्ति, यूजीसी से स्थायी नियुक्तियों की मंजूरी लंबित
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 6 जुलाई: केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के उच्चतर शिक्षा विभाग ने सरकारी डिग्री कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। विभाग ने हरियाणा से 22 कॉलेज कैडर के असिस्टेंट और एसोसिएट प्रोफेसर डेपुटेशन आधार पर मांगे हैं। इसके लिए हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेजों को पत्र जारी कर सूचित कर दिया है।
यूटी डायरेक्टर हायर एजुकेशन चंडीगढ़ ने हरियाणा के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को भेजे गए पत्र में कहा है कि शहर के सरकारी कॉलेजों में लंबे समय से शिक्षकों की भारी कमी है, और यूजीसी द्वारा स्थायी नियुक्तियों की प्रक्रिया लंबित होने के चलते फिलहाल शिक्षकों की जरूरत डेपुटेशन के माध्यम से पूरी की जा रही है।
हरियाणा के कॉलेजों से कहा गया है कि इच्छुक व योग्य असिस्टेंट व एसोसिएट प्रोफेसर, जो डेपुटेशन पर कार्य करना चाहते हैं, वे अपने आवेदन जल्द भेजें ताकि आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जा सके।
गौरतलब है कि चंडीगढ़ के कॉलेजों में कई विषयों के लिए लंबे समय से स्थायी फैकल्टी की कमी बनी हुई है, जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ऐसे में डेपुटेशन पर शिक्षकों की नियुक्ति एक अस्थायी लेकिन अहम समाधान माना जा रहा है।
शिक्षा विभाग को उम्मीद है कि हरियाणा से योग्य प्रोफेसरों की उपलब्धता से शैक्षणिक स्तर में सुधार आएगा और छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध हो सकेगी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →