Weather Alert: हिमाचल प्रदेश में फिर भारी बारिश का अलर्ट
शिमला, 07 जुलाई, 2025ः हिमाचल प्रदेश के लोगो के लिए जरूरी खबर है। राज्य में एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के 10 जिलों में आज (सोमवार) ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। यह चेतावनी किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़कर अन्य सभी जिलों में दी गई है। चेतावनी के बीच शिमला में आज सुबह से ही धूप खिली हुई है।
प्रदेश के अन्य भागों में भी आज मौसम साफ बना हुआ है। वहीं, कल (8 जुलाई) भी 4 जिले ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा और कांगड़ा में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में यलो अलर्ट दिया गया है।मौसम विभाग की चेतावनी के बाद सभी जिलों में DC द्वारा लोगों से सुरक्षित स्थान पर रहने और सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →