हरियाणा के बिजली उपभोक्ता हुए हाईटेक: डिजिटल क्रांति से गांव-शहर तक बदली तस्वीर - ऊर्जा मंत्री अनिल विज
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 6 जुलाई।
हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में बिजली वितरण व्यवस्था और उपभोक्ता सेवाएं अब पूरी तरह से हाईटेक हो चुकी हैं। 49 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ता डिजिटल माध्यमों से अपने बिलों का भुगतान कर रहे हैं, जो उपभोक्ता सुविधा, पारदर्शिता और समय की बचत का प्रमाण है।
डिजिटल युग में गांव भी हुए स्मार्ट
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि हरियाणा के 81.92 लाख बिजली उपभोक्ताओं में से 49.15 लाख लोग ऑनलाइन माध्यमों जैसे नेट बैंकिंग, UPI, क्रेडिट/डेबिट कार्ड आदि का उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण उपभोक्ताओं में भी डिजिटल लेन-देन का जबरदस्त रुझान देखने को मिला है। अब उपभोक्ताओं को लाइन में लगने की जरूरत नहीं, सभी सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं।
बिजली वितरण में तकनीकी सुधार: AMR से पारदर्शिता बढ़ी
विज ने बताया कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) द्वारा तकनीकी सुधार किए गए हैं। शहरी फीडरों पर स्वचालित मीटर रीडिंग (AMR) लागू की गई है और मानेसर-कुंडली जैसे औद्योगिक क्षेत्रों में स्मार्ट ग्रिड प्रणाली शुरू की गई है, जिससे बिलिंग में पारदर्शिता और बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार हुआ है।
'म्हारा गांव-जगमग गांव' योजना: 5887 गांवों को 24 घंटे बिजली
उन्होंने बताया कि ‘म्हारा गांव-जगमग गांव’ योजना के तहत अब तक 5887 गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। इससे ग्रामीण जीवनशैली में बड़ा बदलाव आया है और डिजिटल सेवाओं का लाभ लेने की क्षमता भी बढ़ी है।
AT&C हानियों में ऐतिहासिक गिरावट
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि वर्ष 2012-13 में AT&C हानियां 29.31% थीं, जो अब घटकर 10.52% (जनवरी 2025) रह गई हैं।
- UHBVN में ये हानि 35.60% से घटकर 9.38%
- DHBVN में 23.29% से घटकर 11.35% पहुंच गई है।
इसका श्रेय स्मार्ट मीटरिंग, लाइन लॉस नियंत्रण, तकनीकी सुधारों और जवाबदेही व्यवस्था को जाता है।
ट्रांसफार्मर क्षति दर में भारी गिरावट
वर्ष 1997-98 में ट्रांसफार्मर क्षति दर 30.45% थी, जो अब घटकर 4.74% (2024-25) हो गई है। ट्रांसफार्मरों की संख्या 1.46 लाख से बढ़कर 7.08 लाख हो गई है, लेकिन बावजूद इसके क्षति दर में गिरावट से वितरण प्रणाली की मजबूती साबित होती है।
साइबर फ्रॉड से निपटने के लिए उपभोक्ताओं को जागरूक करने की जरूरत
विज ने आगाह किया कि डिजिटल युग के साथ साइबर फ्रॉड की घटनाएं भी बढ़ी हैं। उपभोक्ताओं को फर्जी कॉल, लिंक या ऐप से ठगने के प्रयास होते हैं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को सतर्क रहना चाहिए और बिजली निगमों को साइबर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने होंगे।
"हरियाणा के बिजली उपभोक्ता अब हाईटेक हो चुके हैं। डिजिटल सेवाओं, तकनीकी सुधार और 24 घंटे बिजली आपूर्ति ने प्रदेश को ऊर्जा क्षेत्र में अग्रणी बना दिया है।"
— अनिल विज, ऊर्जा मंत्री, हरियाणा
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →