चंडीगढ़ में वीजा के नाम पर 5.90 लाख की ठगी, सेक्टर 22 की आई वीजा कंसल्टेंट्स पर आरोप
पटियाला निवासी युवक से ऑस्ट्रेलिया वर्क वीजा दिलाने का झांसा देकर की गई ठगी
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 6 जुलाई: शहर में विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला सेक्टर 22 स्थित एक वीजा कंसल्टेंसी का है, जहां एक युवक से ऑस्ट्रेलिया वर्क वीजा दिलाने के नाम पर 5.90 लाख रुपए की ठगी की गई।
पीड़ित परविंदर सिंह, जो पंजाब के पटियाला जिले के समाना कस्बे का रहने वाला है, ने सेक्टर 17 थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि “आई वीजा कंसल्टेंट्स” नामक कंपनी के कर्मचारियों—नेहा गुप्ता, शिव कुमार और अन्य—ने पहले उसे भरोसे में लेकर वीजा के लिए फार्म भरवाया, फीस ली और फिर पासपोर्ट व अन्य जरूरी दस्तावेजों के साथ लगभग 5.90 लाख रुपये की रकम वसूल ली।
परविंदर के मुताबिक, कंपनी ने आश्वासन दिया था कि एक महीने में ऑस्ट्रेलिया का वर्क वीजा मिल जाएगा, लेकिन महीनों बीतने के बाद न तो वीजा मिला और न ही रकम वापस की गई। जब वह बार-बार ऑफिस गया तो टालमटोल किया गया और आखिरकार कर्मचारी लापता हो गए।
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना सेक्टर 17 के अनुसार, मामले की छानबीन जारी है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि चंडीगढ़ और आस-पास के क्षेत्रों में इस तरह की वीजा ठगी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि किसी भी वीजा या इमीग्रेशन सेवा के लिए पहले कंपनी की पृष्ठभूमि की जांच जरूर करें।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →