Himachal Floods: आपदा की घड़ी में नेता विपक्ष के साथ सिराज पहुंचे भाजपा नेता, जयराम बोले परिवारों का हौसला टूटने नहीं देंगे
बाबूशाही ब्यूरो
मंडी, 06 जुलाई 2025 : हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के सिराज में बादल फटने से हुई तबाही के बाद पीड़ितों के पास ज़ख्मों पर मरहम लगाने के लिए भाजपा नेताओं ने नेता विपक्ष जयराम ठाकुर के साथ हाजिरी भरी।
सांसद कंगना रनौत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राजीव बिंदल सहित अन्य नेताओं ने सिराज पहुंच कर नुकसान का जायजा लिया और लोगों का दुख दर्द साझा किया।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा संकट के इस दौर में पीड़ित परिवारों के हौसले को टूटने नहीं देंगे, हम साथ मिलकर इस आपदा से निपटेंगे!
उन्होंने बताया कि आज भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, सांसद कंगना रनौत व पार्टी के अन्य साथियों के साथ सराज के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर आपदा से हुए नुकसान का जायज़ा लिया।
साथ ही थुनाड़ी और थुनाग गांव के प्रभावित परिवारों से मिलकर उन्हें राहत सामग्री भी वितरित की।
पार्टी प्रदेशाध्यक्ष द्वारा प्रदेश भाजपा परिवार की ओर से राहत सामग्री की किटें उपलब्ध करवाई गई इसके अतिरिक्त विभिन्न संस्थाओं द्वारा भी राहत सामग्री भेंट की गई हैं, उनका हार्दिक आभार।
बकौल जयराम "मैं सराज के हर परिवार को यही कहना चाहूंगा कि आपदा के इस दौर में हिम्मत न हारें, जरूरतमंद की सहायता हेतु एकजुटता दिखाएं। निश्चित रूप से हम इस दौर को भी पार करके पुनः खुशहाल जिंदगी जिएंगे।"
(SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →