Himachal Floods: चंबा में नाले में बह गए पुल, ऊना में बारिश से तबाही, मंडी में बादल फटा, 50 बीघा जमीन बही
बाबूशाही ब्यूरो
चंबा/ऊना/मंडी, 07 जुलाई 2025 : हिमाचल प्रदेश में मानसून ने एक बार फिर अपना रंग दिखाया। इस दौरान दो जगह बादल फटा, जबकि ऊना में भारी बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर आ गए। पहले मामले में मंडी जिला की चौहारघाटी के कोरतंग नाले में आधी रात को बादल फटने के बाद बाढ़ आ गई। इस घटना में तीन पैदल व एक वाहन योग्य पुल बह गए।
वहीं, दूसरे मामले में चंबा के चुराह में बादल फटने के बाद नाले में बाढ़ आने से एक पुल बह गया। इसके अलावा जिला ऊना में भारी बारिश के बाद स्वां नदी का पानी सडक़ों, पेट्रोल पंप, उद्योगों सहित लोगों के घरों में जा घुसा।
चंबा के चुराह में बाढ़ के बाद चार पंचायतों का संपर्क कटा
चुराह उपमंडल के नकरोड-चांजू मार्ग पर कठवाड़ के समीप रविवार सुबह ऊपरी हिस्से में बादल फटने से कंगेला नाला के बढ़े जलस्तर की चपेट में पुल बह गया। इसके चलते चुराह उपमंडल की चार पंचायतों बघेईगढ, चांजू, चरड़ा व देहरा की हजारों की आबादी का संपर्क शेष विश्व से कट गया है। फिलहाल इस घटना में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। लोक निर्माण विभाग ने मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को दोबारा से आरंभ करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की कार्ययोजना पर काम आरंभ कर दिया है।
जानकारी के अनुसार रविवार सवेरे चुराह उपमंडल में जारी मूसलाधार बारिश के बीच ऊपरी हिस्से में बादल फटने से कंगेला नाला उफान पर आ गया।
नाले के रौद्र रूप को देखते हुए मार्ग से गुजर रहे वाहन चालकों के समय रहते सुरक्षित जगह पनाह ले ली। इस बीच नाले के बढ़े जलस्तर से पुल बहने की घटना को लोगों ने मोबाइल में भी कैद कर लिया। इस मार्ग के बंद होने से चांजू इलाके की चार पंचायतों की आबादी प्रभावित हुई है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →