दिल्ली- गुरुग्राम अब सिर्फ 15 मिन्ट में, जानें कैसे मिलेगी जाम से निजात
नई दिल्ली, 07 जुलाई, 2025ः सरकार दिल्ली और गुरुग्राम के बीच ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने की योजना पर काम कर रही है। इसी के चलते एक बड़ा फैसला लिया गया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को दिल्ली से गुरुग्राम तक टनल वाली सड़क बनाने की योजना की जानकारी दी। इस टनल के बनने से दिल्ली से गुरुग्राम के बीच लगने वाला समय 1 घंटे से घटकर सिर्फ 15 मिनट रह जाएगा। दिल्ली में ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या है। यह समस्या सिर्फ दिल्ली में ही नहीं, बल्कि NCR के कई शहरों में भी है। केंद्र सरकार इस समस्या को दूर करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →