श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने किया नमन, कहा - अंतिम पंक्ति के व्यक्ति की सेवा को समर्पित है हरियाणा सरकार
बाबूशाही ब्यूरो
नई दिल्ली/चंडीगढ़, 6 जुलाई।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को जनसंघ संस्थापक और महान स्वतंत्रता सेनानी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने हरियाणा भवन, नई दिल्ली में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान को याद किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि "हरियाणा सरकार मुखर्जी जी के पदचिह्नों पर चलते हुए अंतिम पंक्ति के व्यक्ति की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है।"
‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत किया पौधारोपण
मुख्यमंत्री ने पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण भी किया। उन्होंने कहा कि "प्रकृति और पर्यावरण को संरक्षित करना हमारे संस्कारों का हिस्सा है। हर व्यक्ति को किसी न किसी महापुरुष या अपने माता-पिता के नाम से एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए।"
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने भी इस अवसर पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी और पौधारोपण किया।
एसवाईएल मुद्दे पर 9 जुलाई को अहम बैठक
पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एसवाईएल नहर (सतलुज-यमुना लिंक) के मुद्दे को लेकर 9 जुलाई को नई दिल्ली में एक अहम बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने विश्वास जताया कि पंजाब के साथ सौहार्द्रपूर्ण संबंध बनाए रखते हुए इस मुद्दे का संवेदनशील और सकारात्मक समाधान निकाला जाएगा।
वन्य जीव संरक्षण और जंगल सफारी पर जोर
मुख्यमंत्री सैनी ने जानकारी दी कि हरियाणा में जंगल सफारी परियोजना को लेकर तेजी से काम हो रहा है। हाल ही में उन्होंने गुजरात के वनतारा, जामनगर में बने वन्य जीव रेस्क्यू सेंटर का दौरा किया, जहां घायल या लावारिस पशु-पक्षियों का उपचार और संरक्षण किया जाता है। उन्होंने कहा कि "हरियाणा में भी इस तरह का आधुनिक वन्य संरक्षण केंद्र स्थापित किया जाएगा।"
एनसीआर में डिज्नीलैंड जैसे भव्य टूरिस्ट स्पॉट की योजना
मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र शेखावत से मुलाकात कर एनसीआर में डिज्नीलैंड जैसे पर्यटक स्थल के निर्माण का प्रस्ताव रखा है। इसके लिए 500 एकड़ भूमि का चयन भी कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह केंद्र पर्यटन, रोजगार और स्थानीय विकास को एक नई दिशा देगा।
"डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महान नेताओं के आदर्श हमें जनसेवा, राष्ट्रभक्ति और समाजहित की प्रेरणा देते हैं। हरियाणा सरकार इन्हीं मूल्यों पर चलकर राज्य को प्रगति की ओर ले जा रही है।" – नायब सिंह सैनी, मुख्यमंत्री, हरियाणा
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →