यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! इस दिन ना करें बस का सफर, नहीं तो हो जाएंगे परेशान
बाबूशाही ब्यूरो
लुधियाना, 07 जुलाई, 2025ः अगर आप 9 से 11 जुलाई के बीच यात्रा करने की योजना बना रहें है तो सावधान हो जाइए! क्योंकि इस दौरान आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, लंबित मांगों को लेकर पंजाब रोडवेज (पनबस) और पीआरटीसी के ठेका कर्मचारी यूनियन द्वारा 9 से 11 जुलाई तक हड़ताल की घोषणा की गई है, जिसके तहत बसों का चक्का जाम किया जाएगा।
इस हड़ताल को हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की बस यूनियनों का भी पूरा समर्थन मिला है। हड़ताल के दौरान पंजाब के सभी डिपुओं में रोष प्रदर्शन किए जाएंगे, बस स्टैंड बंद रखे जाएंगे और अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की जाएगी। इस मौके पर विभिन्न डिपुओं से संबंधित यूनियनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →