ढाणी मांहू (भिवानी) में दो मकानों को लगाई आग, इलाके में सनसनी
मुस्लिम परिवार के मकानों को निशाना बनाया, नकाबपोश युवकों पर आरोप
बाबूशाही ब्यूरो
भिवानी, 6 जुलाई: हरियाणा के भिवानी जिले के ढाणी मांहू गांव से एक सनसनीखेज और चिंताजनक मामला सामने आया है। गांव में रहने वाले एक मुस्लिम परिवार के दो मकानों को अज्ञात नकाबपोश युवकों ने पहले निशाना बनाया, फिर घरों का सामान बाहर फेंककर आग के हवाले कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित हुसैन नामक व्यक्ति के दोनों मकानों में यह हमला हुआ। नकाबपोश हमलावरों ने अचानक हमला कर घर का सामान बाहर निकालकर उसमें आग लगा दी। घटना के समय परिवार के सदस्य बाहर थे, जिससे किसी की जान को नुकसान नहीं हुआ, लेकिन मकानों और घरेलू सामान को भारी क्षति पहुंची है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां भेजी गईं। पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच जारी है और मामले में सांप्रदायिक एंगल से भी जांच की जा रही है। गांव में तनाव न फैले, इसके लिए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों की जल्द पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दी जाएगी।
यह घटना न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि सामाजिक सौहार्द के लिए भी एक चेतावनी है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →