Heavy Rain Alert: Landslide से बद्रीनाथ मार्ग बंद
चमोली, 07 जुलाई, 2025ः उत्तराखंड के चमोली जिले में तेज बारिश के चलते बद्रीनाथ हाईवे पर लैंडस्लाइड हुई है। इसके चलते नंदप्रयाग और कर्णप्रयाग के पास सड़क बंद हो गई है। वाहनों को सुरक्षा के लिए रोक दिया गया है। मलबा हटाने का काम चल रहा है, लेकिन बरसात की वजह से दिक्कतें आ रही हैं। उत्तराखंड में मानसून अपना कहर बरपा रहा है. पर्वतीय इलाके में आज भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है. अन्य जनपदों में भी गरज-चमक के साथ तेज बारिश का दौर शुरू होगा. जबकि, कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से भूस्खलन होने की संभावना है. इसके चलते राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने सतर्कता बरतने की सलाह दी है.
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →