Himachal Pradesh: आपदा राहत पैकेज हिमाचल का हक, केंद्र का एहसान नहीं; रैली की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मंत्री नेगी का तंज
मंडी में जनसंकल्प रैली की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे राजस्व मंत्री ने किया सवाल
बाबूशाही ब्यूरो
मंडी, 10 दिसंबर 2025 : हिमाचल प्रदेश में बरपी प्राकृतिक आपदा से पार पाने को घोषित केंद्रीय राहत पैकेज पर सुक्खू सरकार और मोदी सरकार में ठन गई है। मंडी में सुक्खू सरकार की तीसरी सालगिरह मनाने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए डेरा डाले राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने साफ कहा है कि आपदा राहत पैकेज हिमाचल का हक है और केंद्र की मोदी सरकार कोई खैरात नहीं दे रही है।
हिमाचल अपना हक मांग रहा है और हिमाचल दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में आई आपदा से पार पाने के लिए 1500 करोड़ के जिस राहत पैकेज की घोषणा की है, उसकी अदायगी न किया जाना ही यह दिखा रहा है कि केंद्र सरकार हिमाचल से भेदभाव कर रही है। मंडी में राजस्व मंत्री जगत नेगी ने सुक्खू सरकार के जन संकल्प सम्मेलन से पहले केंद्रीय सरकार की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हिमाचल आकर भी केंद्रीय राहत पैकेज की घोषणा के नाम पर प्रभावितों से छलावा कर रहे हैं।
केंद्रीय एजेंसियों की आकलन रिपोर्ट में ही यह पाया गया है कि बरसात में 6000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान प्राकृतिक आपदा आने से हुआ है, लेकिन आज तक एक रुपए भी केंद्र सरकार ने नहीं दिया है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →